सौभाग्य योजना के तहत विद्युतीकरण तीन माह से रूका हुआ कार्य कराया गया शुरु

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/ विवेकानंद) विकास खंड के पोखरा गांव में सौभाग्य योजना के तहत तीन माह से रुका हुआ था पोल लगा दिए गए थे जिसमें कंक्रिटिंग का काम संतोषजनक नहीं है न तार खिंचा गया है और न ही इंसुलेटर लगाए गए हैं जिससे उग्र ग्रामीणों के द्वारा आक्रोश जताया गया

image

और जिलाधिकारी को पत्र भी लिख दिया गया ग्रामीणों का आरोप था कि लेबरों के द्वारा स्वयं खर्च के लिए उपभोक्ताओं से पोल खंभे के लिए  रुपये वसूले जाते हैं इतना ही नहीं बल्कि ठेकेदार के द्वारा पहले दो हजार रुपए मांगा जाता था लेकिन कुछ दिनों के पश्चात पांच हजार रुपए की मांग होने लगे परंतु जब इस संबंध में विभाग के जेई संजय कुमार से बात की गई तो उनका कहना था कि ऐसा कुछ भी नहीं है साईड पर काम शुरू करा दिया गया है वसूली के जगह पर गांव के कुछ लोगों के द्वारा आपसी बात विवाद के कारण पैसा वसूली का आरोप लगाया गया था मैटेरियल खत्म हो जाने के कारण काम रोका गया था।

Translate »