UP काडर के वर्ष 2004- 2011 तक के 61 आईएएस अधिकारियों की होगी ट्रेनिंग

लखनऊ।*UP काडर के वर्ष 2004- 2011 तक के 61 आईएएस अधिकारियों की होगी ट्रेनिंग

चिन्हित आईएएस अधिकारियों में कई जिलों के डीएम भी शामिल

8 जुलाई से लेकर 20 अगस्त तक मसूरी प्रशासनिक अकादमी में होगी ट्रेनिंग

मिड करियर ट्रेनिंग फेज-3 के लिए 10 जून तक ऑन लाइन नामांकन मांगे गए

*आईएएस अफसरों में नाम*

IAS अनामिका सिंह
IAS योगेश्वर राम मिश्रा
IAS ऋषिकेश भास्कर यशोद
IAS अभय
IAS सौम्या अग्रवाल
IAS के. विजयेंद्र पांडियन
IAS एस मथु शालिनी
IAS अमृत त्रिपाठी
IAS काजल
IAS राजेश कुमार
IAS अनिल ढींगड़ा
IAS विमल कुमार दुबे
IAS बशुभ्रा सक्सेना
IAS सूर्यपाल गंगवार
IAS अदिति सिंह
IAS विजय किरन आनंद
IAS भानुचंद्र गोस्वामी
IAS किअनुज कुमार झा
IAS माला श्रीवास्तव
IAS नितिन बसंल
IAS विवेक
IAS भूपेंद्र एस.चौधर
IAS प्रकाश बिंदु
IAS एस.राजलिंगम
IAS वैभव श्रीवास्तव
IAS अजित कुमार
IAS राजेश प्रकाश
IAS अनिल कुमार
IAS दुर्गा शक्ति नागपाल
IAS संदीप कौर
IAS अखंड प्रताप सिंह
IAS आशुतोष निरंजन
IAS कुमार प्रशांत
IAS शंभू कुमार
IAS भवानी सिंह खागारौत
IAS नेहा शर्मा
IAS संजय कुमार खत्री
IAS मोनिका रानी
IAS नीतिश कुमार
IAS सुजीत कुमार
IAS केवल
IAS योगेश किरन
IASओमप्रकाश आर्य
IASसुरेन्द्र राम

*PCS से IAS की प्रोन्नति DPC 15 मई को होगी*

*UP के 25 PCS अफसर बनेंगे IAS*

चीफ़ सेकेट्री, अपर मुख्य सचिव IAS DPC में होंगे शामिल

मई के महीने में UP में 25 नये IAS अफ़सर मिलेंगे

नियुक्ति विभाग ने लोक सेवा आयोग को भेजा था प्रस्ताव

2018 में PCS सवर्ग से IAS में 25 पोस्ट पर पदोन्नति

75 PCS अफ़सरो का नाम आयोग को भेजा गया

1997 से 2000 बैच तक के PCS अफ़सर का नाम भेजा गया

IAS बनने का ख़्वाब सिर्फ़ 1997 बैच के PCS अफ़सरो का पूरा होगा

6 PCS अफसरों का लिफ़ाफ़ा रहेगा बंद, चल रही विभागीय जांच

*1997 बैच के PCS से IAS बनने वाले अफ़सरो की लिस्ट*

धर्मेंद्र प्रताप सिंह,
विशाल भारद्वाज,
शिशिर
डा. राकेश वर्मा,
शुभ्रांत कुमार शुक्ल
प्रवीण मिश्रा,
मनोज कुमार,
देवीशरण उपाध्याय,
डा. चंद्रभूषण,
बृजराज सिंह यादव,
सुरेंद्र प्रसाद सिंह,
राजेंद्र सिंह-द्वितीय,
महेंद्र वर्मा,
हरीश चंद्र,
राहुल सिंह,
अनीता वर्मा सिंह,
जितेंद्र प्रताप सिंह,
आलोक सिंह,
घनश्याम सिंह,
डा. विजय कुमार सिंह,
सत्य प्रकाश पटेल,
अच्छेलाल सिंह यादव,
धीरेन्द्र सिंह सचान
डा.कंचनसरन
रघुबीर
डा.वन्दना

*UP विधानसभा प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे का सेवा विस्तार आज खत्म*

विधानसभा प्रमुख सचिव तीसरी बार चाहते है अपना सेवा विस्तार

सेवा विस्तार की पैरवी में जुटे है प्रमुख सचिव विधानसभा

सरकार ने तीसरी बार सेवा विस्तार पर कही कर पायी फ़ैसला

30 अप्रैल 2019 को ख़त्म हो रहा है प्रदीप दुबे का सेवा विस्तार

न्यायिक सेवा के अफ़सर है प्रदीप कुमार दुबे

रिटायर्ड होने के बाद 2 बार मिल चुका है सेवा विस्तार

सपा सरकार में अखिलेश ने किया था सेवा विस्तार

BJP सरकार में उपहार स्वरूप CM योगी ने दिया था दूसरा सेवा विस्तार

प्रदीप कुमार दुबे का सेवा विस्तार 30 अप्रैल को हो रहा है ख़त्म

बसपा सरकार में प्रदीप कुमार दुबे बनाये गए थे विधानसभा प्रमुख सचिव

बसपा सरकार में प्रदीप कुमार दुबे की नियुक्ति को लेकर खड़ा हुआ था विवाद

BSP, SP और BJP तीनो सरकारो मे जलवा रहा।

लखनऊ–
UP कृषि उत्पादन आयुक्त आज होंगे रिटायर्ड

APC के नये नाम पर अब तक नही हो सका है कोई फ़ैसला

UP की ब्यूरोक्रेसी में APC बनने की रेस तेज़ हुई

UP के कई IAS बनना चाहते है APC

मौजूदा कृषि उत्पादन आयुक्त 30 अप्रैल को आज रिटायर्ड होंगे

सीनियर IAS प्रभात कुमार की कुर्सी पर कई नाम की चर्चा

UP की अफ़सरशाही में चीफ़ सेकेट्री के बाद ACP की कुर्सी सबसे अहम

*APC बनने में 6 सीनियर IAS के नाम की चर्चा तेज़*

1-मुकुल सिंघल-अपर मुख्य सचिव, नियुक्ति एव कार्मिक

2-आलोक टंडन-चेयरमैन नोयडा अथार्टी

3-आलोक सिन्हा-अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर

4-डॉक्टर अनीता भटनागर जैन, अपर मुख्य सचिव

5-दीपक त्रिवेदी-अपर मुख्य सचिव नियोजन

6-राजेन्द्र कुमार तिवारी-अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा

वर्तमान APC IAS प्रभात कुमार 1985 बैच के अफ़सर है

वरिष्टता सूची में सबके उपर 1985 बैच IAS राजेन्द्र कुमार तिवारी का नाम है

IAS सीनियरिटी में दूसरा नाम 1985 बैच IAS दीपक त्रिवेदी का है

1986 बैच IAS आलोक सिन्हा का नाम तीसरे पावदान पर है

जबकि 1 सीनियर अफ़सर भूपेंद्र सिंह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है

1985 बैच IAS शालिनी प्रसाद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है

1985 बैच IAS इफ्तेखारुद्दीन रेस में शामिल नही है

मुख्यमंत्री के चुनावी दौरे में व्यस्त होने के चलते नही हो पा रहा है नये APC के चयन का फ़ैसला

Translate »