अंतिम दिन कुल 14 उम्मीदवारों ने नामांकन किया

सोनभद्र। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019 सोनभद्र 80-राबर्ट्सगंज (सुरक्षित) सांसद पद के लिए नामांकन के अंतिम दिन कुल 14 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। उन्होंने बताया कि सोमवार को 14 उम्मीदवारों ने कुल 15 सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया।

image

अब तक कुल 24 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवारों मेंं बसपा समर्थित समाजवादी पार्टी से  भाईलाल ने पुनः एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया, बहुजन मुक्ति पार्टी से रमेश कुमार ने एक सेट में, जनता दल यूनाईटेड से अनिता ने एक सेट में, निर्दल के रूप में विद्या प्रकाश कुरील ने दो सेटों में, राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रान्ती पार्टी से अशोक कुमार ने एक सेट में, निर्दल के रूप में गोविन्द एक सेट में, भूशा अम्बेडकर निर्दल के रूप में एक सेट में, भारत प्रभात पार्टी  सुनील कुमार एक सेट में, भारतीय गॉंधीवादी पार्टी से संतोष खरवार एक सेट में, अम्बेडकर राईट पार्टी से राजाराम एक सेट में, शिवसेना पार्टी से  पुष्पा अनिल एक सेट मेंं, निर्दल के रूप में संदीप कुमार एक सेट में, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी से धर्मेन्द्र एक सेट में तथा मौलिक अधिकार पार्टी से राजकुमार ने एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान सुरक्षा के मुकम्मल बन्दोबस्त किये गये थे। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल व उप जिला निर्वाचन अधिकरी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने जहॉ पूरी व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे, वहीं मुख्य सड़क से कलेक्ट्रेट गेट तक की जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री अरूण कुमार दीक्षित, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी श्री राय, कलेक्ट्रेट मुख्य गेट से नामांकन स्थल/जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय तक की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक ओ0पी0 सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री सुषील यादव संभाले हुए थे। मीडिया के कवरेज के लिए जिला निर्वाचन अधिकरी ने कलेक्ट्रेट मुख्य गेट पर नामांकन मीडिया कवरेज स्थल पाण्डाल के रूप में स्थापित करके मीडिया के लिए पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था करा रखें थे।

Translate »