चौथे चरण के चुनाव को लेकर झारखंड बार्डर पर चलाया जा रहा है सघन चेकिंग अभियान

विंढमगंज /सोनभद्र । स्थानीय थाना क्षेत्र जो झारखंड बॉर्डर पर स्थित है आज चौथे चरण लोकसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड राज्य के सीमा पर जहां एक ओर झारखंड पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने जाने वाले वाहनों को रोककर सघन तलाशी व चेकिंग कर रही है

image

वहीं विंढमगंज थाना के प्रदीप कुमार सिंह ने बॉर्डर से सटे सतत वाहिनी नदी के पुलिया पर पुलिस बल व पीएससी के जवानों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर गुजरने वाली छोटी बड़ी गाड़ियों का  तलाशी लिया जा रहा है थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड राज्य में चौथे चरण के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बॉर्डर क्षेत्र से होकर गुजरने वाले संपर्क मार्ग मेदनीखाण गांव के पास बरखोरहा गांव से सटे  बॉर्डर पर भी चेकिंग अभियान सुबह से ही लगा दिया गया है

image

ताकि किसी भी तरह का कोई आपराधिक गतिविधि का आवागमन चुनाव के मद्देनजर ना हो सके झारखंड में होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के लिए शासन प्रशासन के दिशा निर्देश पर पुलिस पूरी तरह से सतर्क व मुसतैद है

Translate »