विजली का जर्जर तार टूट कर गिरने से जंगल मे लगी आग ग्रामीणों में हड़कम्प

बस्ती में आग पहुचने से पहले गाँव की जनता ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

*रामजियावन गुप्ता*

बीजपुर(सोनभद्र)शनिवार की शाम व रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों पर 11हजार बोल्ट के तार टूट कर गिर जाने से जंगलो में आग लग गयी जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया।जानकारी के अनुसार नधिरा विधुत सब स्टेशन से बखरिहवा फीडर के ग्रामीण अंचलों में विधुत आपूर्ति के लिए जा रही 11 हजार बोल्ट की जर्जर तार शनिवार की देर शाम सेवका मोड़ के पास सड़क किनारे टूट कर गिर गया जिससे जंगल मे भीषण आग लग गयी आग लगते ही अगल बगल के बस्तियों में रहने वाले ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा कर बड़ी दुर्घटना होने से बचाया वही रविवार की सुबह बकरीहवां स्थित शिवम संकल्प स्कूल के पास भी 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया जिससे स्कूल व आस पास के पेड़ पौधे जल कर खाक हो गए। समय रहते ग्रामीणों ने तार टूटने की जानकारी विधुतकर्मियो को देकर बिजली को बन्द कराया उसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।गौरतलब हो कि जर्जर तारो के टूटने का ये कोई पहला मामला नही है इससे पहले भी जरहां,लीला डेवा सहित कई गांवों में तार टूटने की घटना हो चुकी है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली के खम्बे एवं तार जर्जर हो चुके है और बिजली विभाग द्वारा इन्ही तारो और खम्बो से जबरदस्ती काम चलाया जा रहा है अभी तक जर्जर तारो के टूटने की कई घटना हो चुकी है जिसमे ग्रामीणों को काफी क्षति हो चुकी है। उधर इसबाबत उप खण्ड अधिकारी पीसीएल चन्द्रशेखर से जब जानकारी ली गयी तो उन्हों ने पुराने अंदाज़ में तोते की तरह रटा रटाया जबाब वही दिया कि जर्जर उपकरण को बदलने के लिए स्टीमेट भेजा गया है लेकिन अभी आदेश आया नही है आते ही बदल दिया जाएगा। बहरहाल विजली बिभाग का यही जबाब पिछले पाँच साल से जनता सुनती आरही है और लोग अपने जान माल से हाथ धोते जा रहे हैं।

Translate »