यूपी एमपी सीमा को पुलिस ने किया सील , वाहनों की बारीकी से जाँच शुरू

रामजियावन गुप्ता

बीजपुर(सोनभद्र) मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में सोमवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों ही प्रदेशो की सीमाओं पर पुलिस व अन्य एजेंसियों की मदद से चौकसी चाक चौबंद कर दी गयी है ऐसे में चुनाव के वक्त जिले में परिंदा भी पर नही मार सकेगा।रविवार को सिरसोती बैरियर पर बीजपुर प्रभारी निरीक्षक हरीश चंद्र सरोज द्वारा मय फोर्स के वाहनों की बारीकी से जांच की गयी।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मध्यप्रदेश की सीमा से सटे जंगलो पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। सीसीटीवी कैमरे एवं वीडियोग्राफी के माध्यम से हर आने जाने वाले वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है चुनाव को शान्तिपूवर्क एवं भयमुक्त ढंग से करवाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली वही मध्यप्रदेश की पुलिस द्वारा चौकसी बढ़ा दी गयी है साथ कि शाम होते होते सीमा को शील कर दिया गया। वाहनों की जांच के साथ हर आने जाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है वही जंगलो में भी पुलिस घुस कर निगरानी बनाएं हुई है।

Translate »