भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए अधिकारी एवं कर्मचारी लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019 को सम्पन्न कराने में अपना योगदान दें-डीएम

सोनभद्र/दिनांक 28 अप्रैल, 2019। माइक्रो आर्ब्जवरगण भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019 को सम्पन्न कराने में अपना योगदान दें। उक्त बातें जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने रविवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित माईक्रो आब्जर्वर प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए कहीं। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने विस्तार से जानकारी देते हुए सम्बन्धितों को दायित्वबोध कराया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि के रूप में माईक्रो आब्जर्वरगण अपने दायित्वों को भलि-भॉति निभाते हुए लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019 को सम्पन्न करायें। प्रशिक्षण में माईक्रो आब्जवर्र द्वारा उठाये गये सवालों का शंका-समाधान भी किया। इस मौके पर प्रशिक्षण के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी सहित वरिष्ठ अधिकारीगण व माईक्रो आब्जर्वरगण मौजूद रहें।

Translate »