सोनभद्र। भारतीय जनसहयोग सेवा ट्रस्ट परिवार और साईं हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत BHU के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय कुमार जी ने कुल 39 मरीजों का निशुल्क जांच किया।
इसके दौरान कई आदिवासी परिवार के लोग एवं आर्थिक रूप से निर्धन परिवार के बीमार लोगों की जांच कि गयी। कुछ लोगों को परामर्श के साथ साथ आवश्यक निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। साईं हॉस्पिटल की प्रबंध निदेशक डॉक्टर अनुपमा सिंह ने कहा कि इस तरह के कैंप के आयोजन से निश्चय ही गरीब एवं पिछड़े तबके के लोगों को लाभ मिलता है।
ईस अवसर भारतीय जनसहयोग सेवा ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी आशीष उपाध्याय ने बताया कि हमारा प्रयास यही है कि हम लगातार इस तरह के निशुल्क जांच शिविर का आयोजन करते रहें और लोगों को लाभ पहुंचाते रहे। पर ट्रस्ट के सम्मानित सदस्य सुरेश श्रीवास्तव , हौसिला प्रसाद, कविलेश, विकास उपाध्याय के साथ ही पंकज सिंह, अवधेश पटेल, आशीष त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

