गायब 9 वर्षीय बालक को ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौपा

सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के चोपन गांव से 15 अप्रैल को घर के पास खेल रहे 9 वर्षीय बालक हरिओम को पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोज निकाला है। चोपन थानाध्यक्ष  प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि हरिओम के परिजनों की शिकायत पर   मुअसं 93/19 धारा-363 भादवि से सम्बन्धित गुमशुदा पंजीकृत किया गया था। आज हरिओम पुत्र कमलेश निवासी चोपन थाना चोपन सोनभद्र उम्र-09 वर्ष  जो अपने घर से गायब हो गया था को ऑपरेशन  मुस्कान के तहत खोजकर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है ।

image

यह था  मामला सोनभद्र में चोपन इलाके के चोपन गांव के यादव बस्ती में रहने वाले एक 9 वर्षीय बालक हरिओम पुत्र कमलेश  के गायब होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था। गायब  बालक का कोई पता नही चलने से मां बेहाल है की उसके आंखों का तारा न जाने कहा होगा। पीड़ित मां का कहना है कि वह गेंहू काटने गयी थी और हरिओम स्कूल गया था जब वह शाम को लौटी तो उसका लड़का गायब था जिसकी काफी खोजबीन किया लेकिन कही पता नही चला।  पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था आज पुलिस ने हमारे बच्चे को खोज लिया है पुलिस को बहुत बहुत धन्यवाद है।

Translate »