बलिया पुलिस को बड़ी कामयाबी 1 करोड़ की बाजारू मूल्य की 1किग्रा हेरोइन और दो अवैध असलहों संग दो गिरफ्तार

बलिया।-उत्तर के बलिया जनपद के नरही थाना क्षेत्र में मादक पदार्थो को बलिया से बिहार सीमा में भेजने वाले थानों में सर्वाधिक चर्चित नरही थाना पुलिस की संयुक्त टीम के साथ बड़ी कामयाबी मिली है । डीआईजी आजमगढ़ रेंज मनोज कुमार तिवारी के द्वारा अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये चलाये जा रहे अभियान को बड़ी कामयाबी मिली है जब लगभग 1 करोड़ की बाजारू मूल्य की 1किग्रा हेरोइन और दो अवैध असलहों संग दो गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है ।प्रभारी एण्टी एक्टार्सन सेल परिक्षेत्र आजमगढ़,थाना नरही, स्वाट टीम बलिया, की टीम द्वारा 02 अन्तर्रजनपदीय हेरोईन (मादक पदार्थ) तस्कर को भरौली पिकेट पर चेकिंग करके गिरफ्तार किया , जिनके कब्जे से 01 किलो ग्राम हेरोईन (मादक पदार्थ) (अन्तरराष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़) व 02 अदद तमंचा, 04 कारतूस तथा 01 अदद मोटर साईकिल बरामद हुई है।मनोज कुमार तिवारी पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा आगामी सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में तथा देवेन्द्र नाथ पुलिस अधीक्षक बलिया के कुशल पर्यवेक्षण मे दिनांक 26.04.2019 को अवधेष चौधरी क्षेत्राधिकारी सदर की मौजूदगी मे प्रभारी निरीक्षक नरही एवं प्रभारी स्वाट टीम/सर्विलांस टीम व प्रभारी एण्टी एक्टार्सन सेल परिक्षेत्र आजमगढ़ के द्वारा बलिया-गाजीपुर स्थित थाना नरही के भरौली गोलम्बर के पास संदिग्ध व्यक्तियों व अपराधियो की चेंकिग के दौरान गाजीपुर से बिहार जा रहे मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्तियो को समय 20.15 बजे पकड़ा गया, जिनका नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम श्रवण कुमार उर्फ गुड्डू यादव पुत्र श्री रामबचन निवासी ग्राम हरपुर थाना जमानिया जनपद गाजीपुर तथा दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम कंचन निषाद पुत्र स्व0 इन्द्रजीत निवासी ग्राम जीवपुर थाना जमानिया जनपद गाजीपुर बताया । जिनकी जामातलाशी ली गयी तो अभियुक्त श्रवण कुमार उर्फ गुड्डू यादव के कब्जे से 01 अदद तमंचा व 02 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर व दुसरे व्यक्ति कंचन निषाद के पास से 01 अदद तमंचा व 02 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद हुआ तथा कंचन निषाद के पास से ही हाथ में लिए झोले को खोला गया तो झोले के अन्दर प्लास्टिक मे 01 किलो ग्राम नाजायज हेरोईन (मादक पदार्थ) बरामद हुआ।
विस्तृत पूछ ताछ के दौरान पकड़े गये अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोग अपने आवश्यकताओ की पूर्ति करने के लिए अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर हेरोईन जैसे मादक पदार्थ की तस्करी करते हैं तथा हेरोईन को गाजीपुर से बिहार ले जाते है । जिससे हम लोगों को काफी लाभ मिलता है ।
उक्त के संबंद में थाना नरही पर मु.अ.स. 67/19, 68/19 धारा 3/25 A. Act, मु.अ.स. 69/19 धारा 8/21N.D.P.S Act का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा बरामद मोटर साइकल को धारा 207 MV Act के अन्तर्गत सीज किया गया है
गिरफ्तार अभियुक्तगण श्रवण कुमार उर्फ गुड्डू यादव पुत्र श्री रामबचन निवासी ग्राम हरपुर थाना जमानिया जनपद गाजीपुर कंचन निषाद पुत्र स्व0 इन्द्रजीत निवासी ग्राम जीवपुर थाना जमानिया जनपद गाजीपुर
जिनके पास से 01 किलो ग्राम नाजायज हेरोइन 02 अदद देशी तमंचा 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
4- 01 अदद मोटर साइकल (UP 61 AD – 0351 बजाज विक्रांत बरामद हुआ।कंचन निषाद का आपराधिक इतिहास देखा जाय तोमु.अ.स. 19/18 धारा 394/411/323/504 थाना जमनिया जनपद गाजीपुर ।
तस्करों को गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली टीम
इस प्रकार है तेजबहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक नरही मय हमराह ।उ0नि0 करूणेश सिंह थाना नरही ,
उ0नि0 अश्वनी पाण्डेय प्रभारी एंटी एक्सटार्शन टीम आजमगढ़ , उ0नि0 वी0के0 सिंह एंटी एक्सटार्शन टीम आजमगढ़ ,हे0का0 श्यामसुन्दर सिंह यादव एंटी एक्सटार्शन टीम आजमगढ़ , का0 जसवीर सिंह एंटी एक्सटार्शन टीम आजमगढ़ ,का0 राकेश कुमार सोनकर एंटी एक्सटार्शन टीम आजमगढ़ , उ0नि0 विनीत राय प्रभारी स्वाट टीम बलिया मय टीम ।
,उ0नि0 राजकुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम ।
, उ0नि0 संजय सरोज स्वाट टीम शामिल रही।

Translate »