12 की परीक्षा में टाप टेन में दुद्धी की कल्पना,चिंता ने जिले में 7 वां स्थान प्राप्त किया

दुद्धी/सोनभद्र (भीमकुमार)शनिवार को दोपहर बाद जारी यू पी बोर्ड परीक्षा के परिणाम में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी हैं ।सोनभद्र जिले के कक्षा 12 की परीक्षा में टॉप टेन में दुद्धी क्षेत्र की कल्पना बालिका विकास इंटर कॉलेज अमवार बघाड़ू की छात्रा चिन्ता ने जिले में 7 वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है ।जबकि दुद्धी क्षेत्र में चिन्ता टॉपर रही हैं ।जिले में इंटर की परीक्षा में 7 वां स्थान प्राप्त करने वाली बालिका चिन्ता मझौली गांव की एक साधारण परिवार महेंद्र गुप्ता की पुत्री हैं जिनका सपना उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज सेवा करना है ।कल्पना बालिका विकास इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गौतम कुमार ने कहा कि बालिकाओं में काफी क्षमताएं हैं जरूरत है उनकी क्षमता को निखारने की ।उन्होंने कहा कि आज जिस तरह एक साधारण परिवार की लड़की चिन्ता ने जिले में 7 वां स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय एवं गुरुजनों व माता पिता का मान बढ़ाया है वह काबिले तारीफ है ।मेरा विद्यालय परिवार उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है ।
सोनांचल इ का में हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में 572 अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि कमलेश 498 तथा श्रेया केशरी 488 अंक पाकर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे जबकि इंटर की परीक्षा में रजनी 388 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही ।विद्यालय के प्रबंधक आर के श्रीवास्तव ने इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।

Translate »