यूपी की ब्यूरोक्रेसी में APC बनने की रेस तेज़ हुई

लखनऊ।

यूपी की ब्यूरोक्रेसी में APC बनने की रेस तेज़ हुई

UP के कई IAS बनना चाहते है ACP

मौजूदा कृषि उत्पादन आयुक्त 30 अप्रैल को होंगे रिटायर्ड

सीनियर IAS प्रभात कुमार की कुर्सी पर कई नाम की चर्चा

UP की अफ़सरशाही में चीफ़ सेकेट्री के बाद ACP की कुर्सी सबसे अहम

ACP बनने में 6 सीनियर IAS के नाम की चर्चा तेज़

1-मुकुल सिंघल-अपर मुख्य सचिव, नियुक्ति एव कार्मिक

2-आलोक टंडन-चेयरमैन नोयडा अथार्टी

3-आलोक सिन्हा-अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर

4-डॉक्टर अनीता भटनागर जैन, अपर मुख्य सचिव

5-दीपक त्रिवेदी-अपर मुख्य सचिव नियोजन

6-राजेन्द्र कुमार तिवारी-अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा

वर्तमान ACP IAS प्रभात कुमार 1985 बैच के अफ़सर है

वरिष्टता सूची में सबके उपर 1985 बैच IAS राजेन्द्र कुमार तिवारी का नाम है

IAS सीनियरिटी में दूसरा नाम 1985 बैच IAS दीपक त्रिवेदी का है

1986 बैच IAS आलोक सिन्हा का नाम तीसरे पावदान पर है

जबकि 1 सीनियर अफ़सर भूपेंद्र सिंह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है

1985 बैच IAS शालिनी प्रसाद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है

1985 बैच IAS इफ्तेखारुद्दीन रेस में शामिल नही है

UP सरकार मंगलवार तक नये ACP के नाम पर मुहर लगा देगी।

Translate »