एस एम सी व अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक का हुआ आयोजन

image

दुद्धी(भीमकुमार) आज शनिवार को माॅडल इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल कलकलीबहरा प्रथम बिडर में खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक यादव के नेतृत्व में एस एम सी व अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक यादव ने अभिभावकों के साथ सघन बैठक में शत प्रतिशत नामांकन के सापेक्ष शत प्रतिशत ठहराव व उच्च सम्प्राप्ति स्तर प्राप्त करने के लिए एक व्यापक रणनीति के अनुसार योजना क्रियान्वयन व लक्ष्य प्राप्ति पर प्रकाश डाला । सत्र2019-20 के लिए शासन द्वारा उपलब्ध शैक्षिक कैलेण्डर के अनुरूप शिक्षण कार्य किया जा रहा है ।

इको अटेन्डेन्स के माध्यम से बच्चों की उपस्थिति पारदर्शी तरीके से भेजी जा रही है ।विद्यालय में छात्रों के सापेक्ष शिक्षक अनुपात उपलब्धता से गुणवत्ता व शैक्षिक स्तर में सुधार हुआ है ।अभिभावकों से रूबरू होते हुए SCERTकी पुस्तकों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विशेषज्ञों द्वारा सम्पादित इन पुस्तकों से बच्चों का समुचित विकास सम्भव है ।अभिभावक शिक्षक सम्बन्ध को प्रगाढ़ बनाने को बल दिया । डोर-टू-डोर सम्पर्क कर ग्रामीण क्षेत्र मे 150 बच्चों का नामांकन करनें के लिए पूरे कलकलीबहरा परिवार को सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया। प्रधानाध्यापिका वर्षा रानी जायसवाल ने ICT based learning enriched environment द्वारा शिक्षण प्रक्रिया के विषय में अभिभावकों को परिचित करा नियमित उपस्थिति हेतु उत्प्रेरित किया । सहायक अध्यापिका सरिता वार्ष्णेय ने बताया कि बच्चों के विकास हेतु शिक्षा का कोई विकल्प नहीं ।परवेज अहमद ने आशय स्पष्ट करते हुए कहा कि इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों के समुचित विकास के लिए तमाम सुविधाएं व अवसर उपलब्ध ऊर्जावान शिक्षिका सरिता ने शैक्षणिक रणनीति बताते हुए अपील किया कि ” आप सिर्फ बच्चों को स्कूल भेंजें; हम शिक्षा देने के लिए सज्ज हैं । ” कार्यक्रम में अध्यापक दयाशंकर, लक्ष्मी पुरी सिंह, अध्यक्ष विनोद व तमाम अभिभावक उपस्थित रहें ।

Translate »