जब किसी भी मुसाफिर या आगन्तुक को रैन बसेरा निःशुल्क मुहैया है, तो हर हाल में इसका फायदा नागरिकों को मिलना चाहिए-डीएम

सोनभद्र/दिनांक 27 अप्रैल, 2019। राबर्ट्सगंज शहर में बनाये गये 50 बेड के रैन बसेरा का इस्तेमाल होना चाहिए। जब किसी भी मुसाफिर या आगन्तुक को रैन बसेरा निःशुल्क मुहैया है, तो हर हाल में इसका फायदा नागरिकों को मिलना चाहिए। शहर के बीचों बीच स्थापित रैन बसेरा राबर्ट्सगंज आम नागरिक के लिए निःशुल्क रूप से उपलब्ध है, लिहाजा इसकी पूरी क्षमता के उपयोग के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जय। बाहर से आने वाले आम नागरिकों के निःशुल्क मुहैया कराया जाय। उक्त निर्देश जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने राबर्ट्सगंज में स्थापित 50 बेड के रैन बसेरा का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए सम्बन्धितों को दिया। जिलाधिकारी ने बहुमंजिली 50 बेड के रैन बसेरा का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा में ठहरने वाले नागरिकों से मुलाकात की और साफ-सफाई के बारे में जाना तथा संतोष व्यक्त किया। मौके पर मौजूद अधिशासी अधिकारी नगर पालिका प्रदीप गिरि, परियोजना अधिकारी डूडा वी0के0 निगम को आवष्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि रैन बसेरा के पचास बेड बाहरी आने वाले नागरिकों के लिए निःशुल्क है, इसका प्रचार-प्रसार कराया जाय। विशेष रूप से बस स्टेशनों व रेलवे स्टेशनों पर इसकी सूचना प्रसारित की जाय,ताकि बाहरी नागरिक जो किसी वजह से शहर में रूके और निःशुल्क रहना चाहें, तो वे रैन बसेरे में रह सके। उन्होंने कहाकि जिला अस्पताल, जिला मुख्यालय के साथ ही तहसील व ब्लाक मुख्यालयों पर पचास बेड के रैन बसेरा को निःशुल्क रूप से ठहरने की व्यवस्था की जानकारी प्रदर्षित करायें।

Translate »