हिण्डाल्को सीएसआर ने महिलाओं को सिलाई मशीन व किसानों को दिया कीटनाशक यंत्र का तोहफा

रेणुकूट, हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दुद्धी, बभनी म्योरपुर क्षेत्र के विकास के लिए अनेक विकासशील व रोजगार परक योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिनका उद्देश्य जरूरतमंद ग्रामीणों को उनके जीवन स्तर में सुधार हेतु यथासंभव मदद मुहैया कराना है। इसी क्रम में म्योरपुर स्थित दि आदित्य बिरला रूरल टेक्नोलॉजी पार्क में सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने हेतु सिलाई मशीन तथा किसान क्लब के सदस्यों को खेती में मदद के लिए कीटनाशक छिड़काव मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मशीनों का वितरण हिण्डाल्को के प्रबंध निदेशक व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश पाई व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि श्री आस्करन अग्रवाला, मुख्य मानव संसाधन अधिकारी श्री समिक बासू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एस एन जाजू व श्री संजय अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से छह माह तक सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त 20 महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु सिलाई मशीन तथा 35 किसानों को खेती में मदद के लिए कीटनाशक छिड़काव यंत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में लाभार्थियों को संबोधित करते हुए सतीश पाई ने कहा कि आजकल शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण अंचलों की महिलाएं भी तेजी से आत्मनिर्भर बन रही हैं। हिण्डाल्को समय समय पर विभिन्न रोजगार परक योजनाएं चलाकर महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद करता है। उन्होंने किसानों को कीटनाशक यंत्र प्रदान कर फसलों की गुणवत्ता को बेहतर बनाने हेतु आगे भी यथासंभव मदद देने का आश्वासन दिया। वितरण कार्यक्रम के पश्चात श्री आस्करन अग्रवाला ने सभागार में मौजूद सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं दीं और नई तकनीकि एवं कौशल विकास को अपना कर रोजगार के जरिए खुद को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के उपरान्त सभी अधिकारियों ने दि आदित्य बिरला रूरल टेक्नोलॉजी पार्क का भ्रमण कर वहां सांचालित ग्रामीण विकास कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही विकास योजनाओं की बेहतरी व इन्हें जन उपयोगी बनाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान करते हिण्डाल्को के प्रबंध निदेशक श्री सतीश पाई। किसानों को कीटनाशक छिड़काव यंत्र प्रदान करते हिण्डाल्को के प्रबंध निदेशक श्री सतीश पाई।

Translate »