नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 20 वी बैठक आयोजित की गयी

शक्तिनगर सोनभद्र।एनटीपीसी लिमिटेड /सिंगरौली विद्युत गृह के प्रशासनिक भवन स्थित द्वितीय तल सम्मेलन कक्ष में नगर राजभाषा कार्यान्यन समिति की 20वीं बैठक समिति के अध्यक्ष श्री देवाषीष सेन मुख्य महाप्रबंधक;सिंगरौलीद्ध की अध्यक्षता में आयोजित की गयी । बैठक शुभारंभ पूर्व अध्यक्ष नराकास ;सोनभद्र ने हिन्दी कामकाज की प्रगति से संबंधित गतिविधियों पर विचार रखते हुए स्वभाशा के प्रयोग को आत्म सम्मान का विषय बताते हुए कहा कि भाषा की दृष्टि से यह क क्षेत्र में आता है अतएव यहां राजभाषा कामकाज का प्रतिशत बेहतर स्थिति में होना ही चाहिए । इसी के साथ राजभाषा के उत्तरोत्तर विकास के लिए अनवतर प्रयास किये जाने के लिए उत्तसाहित किया । इस मौके पर विषेश रूप से उपस्थित अजय मलिक, निदेशक कार्यान्वयन गृह मंत्रालय भारत सरकार ने राजभाषा नियमों तथा संवैधानिक प्रावधानों पर विस्तार से विचार रखते हुए कहा कि आजादी के वक्त भाषा वैज्ञानिकों के चिन्तन के आधार पर संवैधानिक प्रावधानों बनाये गये फिर भी कहा जा सकता है कि हम लक्ष्य से पीछे हैं । यह भी माना जा सकता है कि निहित प्रावधानों से ही हम स्व भाषा गौरव को हासिल कर लगे संयस की स्थिति हैं । आवष्यकता है हमें अपने नीज भाषा में काम करने में गर्व महसूस करने की , हिन्दी में काम करने कर्त्तव्य का भाव हिन्दी के विकास में अहम होगा। अपने इस कथन की पुष्टि में श्री मलिक ;निदेषक कार्यान्यन ने कई एक देश एवं उनके नागरिकों का उल्लेख करते हुए कहा जापान, इजराइल, के नागरिक अपने राजकीय कार्य अपने भाषा में करते है। मेडिकल, विज्ञान ,कानून जैसे विषयों की पढ़ाई अपने भाषा में बेहतर ढंग से करा कर इस मिथक को कि विज्ञान, कानून, मेडिकल की पढ़ाई मात्र अंग्रेजी में संभव है छूठ साबित कर रहें। इन्हीं शब्दों के साथ मलिक ने गर्व के साथ कहा कि आज के समय में हिन्दी जहां सर्व प्रिय भाषा के स्वरूप में व्यवहरित हो रही है वहीं आधुनिक तकनीक एवं इसके लिए भाषा वैज्ञानिकों के सफल शोध के कारण आसान भी हो चुकी है । उन्होने सोनभद्र स्थित सभी केंद्रीय कार्यालयों उपक्रमों, बैंकों, बीमा कंपनी को एक सप्ताह के अंदर आनलाईन रजिस्ट्रेशन कराने एवं राजभाषा रिपोर्ट भेजने का दिशा निर्देश दिया और कहा कि इससे उन्हें ही बहुत फायदा है। आनलाइन पंजीकृत न होने से कई कार्यालय अच्छा कार्य करते हुए राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर दोनो प्रकार के पुरस्कारों से वंचित हैं ।इसी के साथ उन्होने हिंदी टाईपिंग के लिए फोनेटिक की बोर्ड के इस्तेमाल पर जोर दिया जो कंप्यूटर के साथ एप्पल, आईफोन मोबाईल में भी आसानी से प्रयेग किया जा सकता है । इसी के साथ सोनभद्र जनपद में कार्यरत समस्त नराकास सदस्यों को अपनी भाषा में कामकाज करने, समय पर रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए उत्साहित करते हुए सभी के प्रति आभार जताया। इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक ;रिहन्दद् विद्युत गृह एस. मुखर्जी, महाप्रबंधक एनसीन दुद्धी चुआ, महाप्रबंधक एनसीएल कृष्णशीला, एनसीएल, खड़िया, बीना, ककरी, यूनियन बैंक, केंद्रीय रेशम बोर्ड, भारतीय जीवन बीमा निगम, न्यू इंडिया इंष्योरेंस कंपनी, ओरिएंटल इंष्योरेंस, पावरग्रिड, केंद्रीय विदयालय, स्टेट बैक के प्रतिनिधि केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल शक्तिनगर, रिहन्द नगर, अनपरा, पिपरी के प्रतिनिधियों के सहित नाराकास सोनभद्र के प्रतिनिधि, कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे । अपने दौर के दौरान अजय मलिक उपनिदेशक महोदय एनसीएल खडिया, एनसीएल, दुदधीचुआ, ओरएंटल इंष्योरेंस, पारवग्रिड, भारतीय स्टेट बैंक रेनूकूट, इलाहाबाद बैंक रार्बटसगंज का विषेष रूप से निरीक्षण किया और उन्हें आवष्यक दिषा निर्देश दिए ।इस मौके बेहतर हिन्दी कामकाज के लिए प्रथम पुरस्कार राजभाशा महाप्रबंधक दुद्धीचुआ को अध्यक्ष नराकास एवं उप निदेशक कार्यान्वयन श्री मलिक द्वारा प्रदान किया । कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन सचिव नराकास आदेश कुमार पाण्डेय,प्रबंधक मा0संसाधन द्वारा किया गया ।

Translate »