करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी) विकास खंड रावर्टसगंज अंन्तर्गत ग्राम पंचायत पटेहरा मे कोटे की दुकान न होने के कारण उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसके लिए ग्राम पंचायत मे बैठक कर कोटे की दुकान के प्रस्ताव पास कर विकास खंड अधिकारी के पास समय निश्चित करने के लिए भेज दिया गया था
विकास खंड अधिकारी द्वारा 26अप्रैल को गांव के प्राथमिक विद्यालय पर वोट डाल कर कोटे के चुनाव कराने के लिए समय निर्धारित किया गया था ।चुनाव कराने के लिए ब्लॉक से ए.डी.ओ.पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी राहुल सिंह को नामित किया गया था चुनाव के लिए दो व्यक्ति रमेश मौर्या और अरबिंद बिहारी ने नामांकन किया दोनों का पर्चा सही पाया गया भीषण गर्मी में ग्रामीणों ने बढ चढ कर मतदान किया जिसमें रमेश मौर्या 410. मत पाकर विजयी रहे जबकि दुसरे स्थान पर अरबिंद बिहारी को 288.मत मिले सुरक्षा के लिए करमा थाना प्रशासन भी मौजूद था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
