पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर की जांच के लिए निलंबित किए गए आईएएस अधिकारी के निलंबन पर रोक

नई दिल्ली ।

केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने 1996 बैच के आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन के निलंबन पर रोक लगा दी है। मोहसिन को चुनाव आयोग ने एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर की जांच करने पर निलंबित कर दिया था। अब इस मामले की सुनवाई तीन जून को होगी।

बता दें कि ओडिशा के संबलपुर में 16 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर की जांच करने वाले कर्नाटक कैडर के आईएएस अफसर मोहम्मद मोहसिन को अगले दिन चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया था। वह संबलपुर लोकसभा क्षेत्र में सामान्य पर्यवेक्षक के तौर पर तैनात थे।

आयोग के आदेश में कहा गया था कि मोहसिन ने एसपीजी सुरक्षा के तहत गणमान्य व्यक्तियों के निर्देशों के अनुरूप अपनी ड्यूटी को अंजाम नहीं दिया। इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संबलपुर में प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर की जांच करना निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत नहीं था। एसपीजी सुरक्षा प्राप्त लोगों को ऐसी जांच से छूट प्राप्त होती है।

Translate »