LIVE: वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी का मेगा रोड शो जारी, उमड़ा जनसैलाब

वाराणसी। वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो जारी, देखने के काशी के लोगो का उमड़ा जनसैलाब ।हालात यह थी कि लोग अपने अपने छतों पर भी चिलचिलाती धूप देखते हुये नजर आए।बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम वाराणसी पहुंचे। इसके बाद उन्होंने बीएचयू गेट स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद पीएम मोदी का मेगा रोड शो शुरू हो गया है। इसके बाद शाम को गंगा आरती के बाद उनका होटल डि पेरिस में प्रबुद्धजनों के साथ संवाद होगा। 26 अप्रैल को मोदी बाबा काल भैरव का दर्शन करने के बाद नामांकन करने जाएंगे।

प्रधानमंत्री बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से बीएचयू हेलीपैड पहुंचें। वहां से सड़़क मार्ग से लंका आएं। प्रधानमंत्री के रोड-शो में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, सुषमा स्वराज, पीयूष गोयल, जेपी नड्डा, मनोज सिन्हा, अनुप्रिया पटेल, केशव मौर्य, दिनेश शर्मा, हेमामालिनी, मनोज तिवारी, दिनेशलाल यादव निरहुआ, रविकिशन आदि शामिल हुए हैं।

रोड शो लंका से अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया होकर दशाश्वमेध घाट पहुंचेगा, जहां प्रधानमंत्री समेत सभी लोग गंगा आरती में शामिल होंगे। यहां से वह होटल डि पेरिस जाएंगे, जहां प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे। वहां से रात्रि विश्राम के लिए डीरेका गेस्ट हाउस चले जायेंगे।