डीएम ने पेय जल से निजात दिलाने के लिये दिये निर्देश

सोनभद्र/दिनांक 25 अप्रैल, 2019। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने बढ़ रही गर्मी और खिसक रहा जल स्तर से उत्पन्न हो रही पेयजल समस्या को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में पेयजल समस्या समाधान सम्बन्धी जिला कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर दी है। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में पेयजल समस्या के शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों की तैनाती की गयी है। उन्होंने कहा है कि कन्ट्रोल रूम के नम्बर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज करते हुए तत्काल प्रभावी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि पेयजल समस्या के समाधान के लिए लैण्डलाइन नम्बर-05444- 222030 के अलावा टॉल फ्री नम्बर- 1950 पर भी पेयजल की समस्याएं दर्ज की जायेंगी। इसके अलावा जो व्यक्ति आन लाईन अपनी शिकायतें दर्ज कराना चाहता है कि वह पेयजल कन्ट्रोल रूम के ई-मेल आई0डी0 नं0- पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल रूम के पेयजल के लिए नोडल अधिकारी के रूप में अधिषासी अभियन्ता जल निगम निर्माण फणीन्द्र राय को तैनात किया गया है, जिनका सम्पर्क नं0- 9473941817 है। सहायक नोडल अधिकारी के रूप में सहायक अभियन्ता पी0सी0 यादव का मो0 नं0- 9415270256 है। उन्होंने नागरिकों से अपील किया है कि कहीं भी पेयजल की समस्या हो तो वे सीधा जिला स्तरीय पेयजल समस्या समधान कन्ट्रोल रूम को दर्ज करायें।

Translate »