शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)थाना अंतर्गत ईनम गाँव में सुबह 10 बजे शार्ट सर्किट से अचानक गेहूं के खेत में आग लग जाने से आधा दर्जन किसानों का गेहूं का फसल जलकर राख हो गया।
किसान शेर बहादुर पुत्र हीरामन, बसावन सिंह पुत्र कमला सिंह,काशीलाल पुत्र शोभनाथ,हीरालाल पुत्र शोभनाथ एवं राधे गुप्ता पुत्र विश्वनाथ का कुल मिलाकर लगभग 15 बीघा खडा गेहूं एवं गेहूं का बोझ जल गया ।
प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया कि अल सुबह गेहूं की कटाई हो रही थी तभी अचानक बिजली के तार पर चिडियाँ बैठी और धू-धू कर जलकर गेहूं के खेत में गिर गई जिससे आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर मौजूद किसान आग को बुझाने का प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिल पाईं जब तक दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे तब तक लाखों की फसल जलकर राख हो गया और तब आग पर फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस के द्वारा काबू पाया जा सका।