अनियंत्रित बाईक पेंड़ से टकराई बाईक सवार की हुई मौत

बभनी सोनभद्र (अरुण पांडेय/ विवेकानंद)बभनी विकास खंड बभनी में बुद्धवार की रात लगभग 11:30 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई

image

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामाशंकर पुत्र रामजीत उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी करमहलटोला बभनी परिजनों के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रामाशंकर बभनी में ही एक टेंट हाउस में काम करता था जो कामपर से घर की ओर जा रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया   सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेंज दिया परिजनों ने यह भी बताया कि मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं जिससे उसके घर का काफी बुरा हाल हो गया है।

Translate »