*काशी में मोदी ने रचा है कलयुग का चक्रव्यू, औरंगजेब राहुल बने दारा शिकोह बनी प्रियंका

वाराणसी।काशी में मोदी ने रचा है कलयुग का चक्रव्यू, औरंगजेब राहुल बने दारा शिकोह बनी प्रियंका:*

वाराणसी में कलयुग का चक्रव्यू तैयार है। जिसे कोई भी कांग्रेस का नेता भेद नहीं सकता। अगर अभिमन्यु के तौर पर प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव लड़ने आ जाती है, तो हार कर ही वापस लौटेंगी। इसके पीछे कांग्रेस की आंतरिक राजनीति भी है, क्योंकि राहुल गांधी औरंगजेब की भूमिका में है, जो अपनी बहन के तौर पर प्रियंका गांधी वाड्रा की राजनीति को काशी में समाप्त कर देना चाहते।

*बुद्धिजीवी बहन जी हरगिज़ नहीं देगी, कांग्रेस का साथ:*

मायावती का सवाल है, वह बुद्धिजीवी है, शिक्षिका रही है। उन्हें अच्छे से मालूम है कि, अगर उन्होंने चुनाव के बाद कांग्रेस के साथ गठबंधन किया तो दलित, ब्राह्मण वोट बैंक उनसे छूट सकता है। लिहाजा बसपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन की उम्मीद नहीं। जहां तक बीजेपी का सवाल है, हमें नहीं लगता कि बीजेपी को बसपा से गठबंधन की जरूरत पड़ेगी ,एनडीए अपने दम पर ही सरकार बना लेगा।

*अगर मोदी किम जोन होते तो, आनंद शर्मा की गर्दन कट चुकी होती:*

कांग्रेस के नेता हमेशा देश को पाकिस्तान के परमाणु बम का डर दिखाते हैं। कांग्रेस के नेताओं का प्रेम पाकिस्तान से रहा है। शायद तभी उन्होंने पीएम मोदी की तुलना कोरिया के तानाशाह किम जॉन से कर दी, लेकिन अगर मोदी के किम की तरह तानाशाह होते ,तो आनंद शर्मा की गर्दन सलामत नहीं रहती।

*अखिलेश को मिली सद्बुद्धि :*

यह अच्छी बात है कि 2 साल बाद ही सही अखिलेश यादव को इस बात का ज्ञान हो गया कि कांग्रेस में घमंड है और उसके साथ गठबंधन नहीं हो सकता ।

*एनआईए के आदेश के बाद ,विपक्ष बंद करें हिंदू आतंकवाद का राग:*

जमानत पर कोई भी चुनाव लड़ सकता है, चाहे वह साध्वी प्रज्ञा ठाकुर हो ,राहुल गांधी या सोनिया गांधी। इस मामले में एनआईए ने साध्वी प्रज्ञा को क्लीन चिट दे दी है। इसके बाद विपक्ष को हिंदू आतंकवाद पर बोलना बंद कर देना चाहिए। हिंदू 600 साल तक मुसलमानों से लड़े और 200 साल तक अंग्रेजों के रूप में ईसाइयों से ,फिर भी भारत में ईसाई और मुसलमान महफूज है, जबकि 82% आबादी हिंदुओं की है।

*उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा महासचिव हरीश रावत का न्यूज़ नेशन पर बयान -*

*ज्योतिषियों का दावा एक महिला से शुरू होगा मोदी का पतन:*

हरीश रावत की माने तो दोषियों ने यह दावा किया है कि ,एक महिला की वजह से नरेंद्र मोदी का पतन शुरू होगा, बीजेपी का नुकसान होगा। वह महिला ही प्रियंका गांधी है। अगर प्रियंका गांधी चुनाव लड़ी तो, काशी छोड़कर भागते हुए नजर आएंगे नरेंद्र मोदी। मेरे सूत्रों की जानकारी के अनुसार पीएम मोदी अभी से 2 सीटों पर चुनाव लड़ने की रणनीति बना रहे हैं।

*मुलायम सिंह की वजह से यूपी में खत्म हुई कांग्रेस:*

अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर घमंड और गठबंधन की राजनीति नहीं करने का आरोप लगाया। इस पर जवाब देते हुए हरीश रावत ने कहा कि अखिलेश मेरे छोटे भाई हैं, लेकिन जब कांग्रेस पार्टी ने मुलायम सिंह यादव को समर्थन करने का फैसला किया, तब से ही उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को नुकसान होना शुरू हो गया।

*त्रिवेंद्र पर हरीश का ताजा हमला, देवभूमि को बनाया कर्जदार:*

त्रिवेंद्र सिंह और मैं हम दोनों रावत हैं। हम दोनों के बीच प्रेम हैं। वह सत्ता पर आसीन है, मेरी उनसे सोशल मीडिया पर कोई जंग नहीं है ,पर यह जरूर कहना चाहूंगा कि, जब मेरी सरकार सूबे में थी, तब बीजेपी आरोप लगाते थी कि, मेरी वजह से उत्तराखंड कर्जदार हुआ ,लेकिन हमने 3 सालों में जितना कर्ज लिया, त्रिवेंद्र सरकार ने 1 साल में ही उतना कर ले लिया। देवभूमि आज कर्जदार बन चुकी है। शायद यही वजह है कि, लोकसभा चुनाव में मोदी के नाम पर वोट मांगने को मजबूर हैं त्रिवेंद्र सिंह रावत और वह अपने ढाई साल की सरकार का कामकाज नहीं गिना पा रहे।

*जदयू महासचिव केसी त्यागी का न्यूज़ नेशन पर बयान -*

*अगली सरकार एनडीए की बनेगी, बीजेपी के बहुमत पर चुप्पी:*

केसी त्यागी ने कहा मौजूदा सरकार एनडीए की है, अगली सरकार भी एनडीए की ही बनेगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे। लेकिन जब यह सवाल पूछा गया कि आधे चुनाव बीत गए हैं ,ऐसे में क्या बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा पापा आएगी ,तो इस सवाल को टाल गए केसी त्यागी।

*मोदी एनडीए के नेता, नीतीश रहेंगे नामांकन में साथ:*

नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, बीजेपी ही नहीं एनडीए के भी नेता है, उनके नामांकन के समय प्रकाश बादल और उद्धव ठाकरे के साथ नीतीश कुमार भी नजर आएंगे। हमारी पार्टी का पूरा समर्थन पीएम मोदी को है।

*मोदी मय है काशी के मतदाता, प्रियंका मय होने में वक्त लगेगा:*

बीजेपी के नेताओं की तरह जेडीयू के नेताओं ने प्रियंका गांधी को कम करके नहीं आंका, लेकिन यह जरूर कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में काशी में प्रियंका नरेंद्र मोदी को नहीं हरा पाएंगी, क्योंकि काशी के मतदाता अभी पीएम मोदी के साथ है। प्रियंका के साथ होने में अभी वक्त लगने वाला है।

*अखिलेश का समर्थन, कांग्रेस पर निशाना:*

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बिल्कुल ठीक कह रही हैं, कांग्रेस में घमंड है, कांग्रेस गठबंधन का धर्म निभाना नहीं जानती। हम भी कांग्रेस के साथ गठबंधन करके बिहार में यह पाठ पढ़ चुके हैं।

*मीसा की होगी हार, बिहार में नहीं जीतेगा गठबंधन:*

आज लालू यादव की बेटी मीशा का नामांकन है, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केसी त्यागी ने कहा कि जिस तरह से मीसा पिछले लोकसभा चुनाव में हारी थी, उसी तरह से इस बार भी उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा। बिहार में महागठबंधन नहीं है, महागठबंधन में महा नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड थी, जो अब गठबंधन छोड़ चुकी है। हम 40 में से 38 सीटों पर विजय आंकड़ों के साथ हैं।

*कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी का न्यूज़ नेशन पर बयान -*

*खाने, पीने और पैसे के लालच में जुटी है, मोदी की रोड शो में भीड़:*

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अच्छा इवेंट करते हैं। वह दूर दूर से बसों में लोगों को भर कर लाते हैं। लोगों को खाने ,पीने और पैसे का लालच दिया जाता है। पैसे लेकर पहुंचते हैं मोदी के रोड शो में लोग और वही आज देखने को मिल रहा है।

*मोदी का सम्मान है तभी, प्रियंका ने अभी तक नहीं लिया चुनाव लड़ने पर निर्णय:*

हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान करते हैं, उनका सम्मान ही है कि प्रियंका गांधी ने अभी तक काशी से चुनाव लड़ने का फैसला नहीं लिया। अगर एक बार प्रियंका काशी से चुनाव लड़ गई तो नरेंद्र मोदी निश्चित ही हार जाएंगे। हालांकि बीजेपी और नरेंद्र मोदी को हराने का पूरा प्रयास करेगी कांग्रेस।

Translate »