सोनभद्र।मध्य प्रदेश की सीमा से सटे ग्राम पंचायत नेवारी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। न्याय सब के लिए के तहत हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार मिश्र ने महिला सशक्तीकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और मतदान की अनिवार्यता के संबंध में ग्रामीणों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब महिलाएं सशक्त होंगी तभी समाज में बदलाव आएगा। बताया कि सभी मतदाता मतदान करने अवश्य जाएं। किसी भी तरह के प्रलोभन के बिना अपना मत तय करें।इस दौरान प्राधिकरण के सचिव ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने ग्रामीणों को कानून से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। शिविर के दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय समस्याओं से भी जिला न्यायाधीश को अवगत कराया। उपस्थित ग्रामीणों ने गैस सिलेंडर, आवास, शौचालय, राशन कार्ड इत्यादि को लेकर कई शिकायतें दर्ज कराईं। कार्यक्रम के बाद न्यायाधीश ने कुड़ाड़ी स्थित कुंडवासिनी देवी का दर्शन किया। इस दौरान एडीओ पंचायत अजय सिंह, अनूप श्रीवास्तव, मिथिलेश तिवारी, राजेश पाठक, ग्राम प्रधान पति जुगुल किशोर, रविद्र पाठक, मिथिलेश त्रिपाठी सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal