सोनभद्र। ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग यानि आरइएस में किसी बात को लेकर वहां के अधिशासी अभियंता व अवर अभियंता के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने कार्यालय परिसर में ही मारपीट कर लिए। जेई ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस दोनों पक्ष को बुलाकर मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
आरइएस विभाग के एक अवर अभियंता व वहां के अधिशासी अभियंता से किसी बात को लेकर विवाद था। 20 अप्रैल को करीब तीन बजे सभी कार्यालय में बैठे थे। आपस में बातचीत हो रही थी तभी कहासुनी होने लगी। जब तक कार्यालय के अन्य साथी स्थिति को नियंत्रण में रखते तब तक मारपीट हो गई। सूत्रों की मानें तो मारपीट के बाद जेई ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत किया। उसने एक लिपिक व एक अन्य पर भी मारपीट करने का आरोप लगाया है। राबर्ट्सगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी ने बताया कि जेई ने शिकायत किया है। मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्ष से बात करके क्या मामला है आगे की कार्रवाई की जाएगी
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
