सोनभद्र 24 अप्रैल, 2019। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार तक लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 रावर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र सुरक्षित सीट से 13 व्यक्तियों ने 23 नामांकन पत्र प्राप्त किये थे और मंगलवार को पांच व्यक्तियों द्वारा कुल 11 नामांकन पत्र प्राप्त किये तथा बुधवार को चार व्यक्तियों द्वारा कुल 5 नामांकन पत्र करने के उपरान्त अब तक 22 व्यक्तियों द्वारा कुल 39 नामांकन पत्र प्राप्त किया गया। जिन व्यक्तियों ने बुधवार को नामांकन पत्र प्राप्त किया, उनमें राजकुमार पुत्र श्याममबली निवासी छपका/लोढ़ी निर्दल के रूप में एक सेट, नागेन्द प्रसाद पुत्र बलिराम, निवासी सिरसिया ठकुराई, थाना-करमा ने निर्दल के रूप में एक सेट, मुन्नालाल पुत्र गोविन्द निवासी जहदर, पोस्ट- रामपुर अतरी निर्दल के रूप में एक सेट में तथा बहुजन मुक्ति पार्टी के उम्मीदवार रमेश कुमार निवासी सुकृत, थाना-राबर्ट्सगंज ने दो सेट मेंं नामांकन पत्र प्राप्त किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal