पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरविल आरंगपनी मार्ग पर मंगलवार को सुबह 11 बजे छाताकरम पुलिया के पास किरविल की ओर से जा रहे बाईक सवारों ने सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाईक पर बैठे तीनो किशोर बुरी तरह घायल हो गए ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुची 100 नम्बर पुलिस ने बिना देरी किये घायलों को सीएचसी लाकर दाखिल कराया जहा डाक्टर शिशिर श्रीवास्तव द्वारा प्रथम उपचार किया गया गम्भीर रूप से घायल एक किशोर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बरवाटोला निवासी शशि पुत्र कमलेश 17 वर्ष,दिनेस पुत्र प्रताप 15 वर्ष,रविन्द्र पुत्र राम नरायण किसी बैवाहिक कार्यक्रम से अपने घर लौट रहे थे कि छाताकरम पुलिया के पास सामने से आ रही बोलेरो में टक्कर मार दिया जिससे तीनो बुरी तरह जख्मी हो गए ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची 100पुलिस ने घायलों को सीएचसी ला दाखिल कराया जहा घायलों का प्रथमिक उपचार किया गया वही इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि शशि की हालत गम्भीर होने के कारण उसे जिला हास्पिटल रेफर कर दिया गया है।पुलिस ने दुर्घटना का कारण बने बोलेरो बाइक को कब्जे में लेकर थाना परिसर ला खड़ा कर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
