लोकसभा चुनाव 2019 तीसरा चरण मतदानआज ,कई दिग्गजों की हार -जीत एबीएम में कैद

तीसरे चरण के दिग्गज

केरल
• राहुल गांधी (कांग्रेस) (वायनाड सीट)
• शशि थरूर (कांग्रेस) (त‍िरुवनंतपुरम सीट)
• अलफोंसे कन्‍नथाना (बीजेपी) (एर्नाकुलम सीट)

गुजरात
• अमित शाह (बीजेपी) (गांधीनगर सीट)
• भरत सिंह एम सोलंकी (कांग्रेस) (आणंद सीट)

उत्तर प्रदेश
• मुलायम सिंह यादव (SP) (मैनपुरी सीट)
• आजम खां (SP) VS जया प्रदा (BJP) (रामपुर सीट)
• शिवपाल सिंह यादव (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी) VS अक्षय यादव (SP) (फिरोजाबाद सीट)
• संतोष गंगवार (बीजेपी) (बरेली सीट)
• वरुण गांधी (बीजेपी) (पीलीभीत सीट)
• धर्मेंद्र यादव(SP) (बदायूं सीट)

बिहार
• शरद यादव (आरजेडी) – मधेपुरा
• दिलेश्वर कामत (जेडीयू) – सुपौल

असम
• बदरुद्दीन अजमल (AIUDF PRES) VS जाबेद इस्लाम(AGP) VS अबू ताहिर बेपारी (CONG)- धुबरी

कर्नाटक
• मल्लिकार्जुन खड़गे (कांग्रेस) गुलबर्गा
• अनंत कुमार हेगड़े (बीजेपी) उत्तर कन्नड
• केंद्रीय मंत्री रमेश जिगजिगानी (बीजेपी) – बिजापुर
• येदियुरप्पा के बेटे बी वाई राघवेंद्र (बीजेपी) VS पूर्व मुख्यमंत्री एस बंगारप्पा के बेटे मधु बंगारप्पा (जेडीएस) – शिमोगा

जम्मू कश्मीर
• महबूबा मुफ्ती – अनंतनाग J&K
• VS गुलाम अहमद मीर (कांग्रेस) VS सोफी यूसुफ (BJP) VS हसनैन मसूदी (NC)

ओडिशा
• डॉ संबित पात्रा (बीजेपी) VS पिनाकी मिश्रा (BJD)– पुरी

गोवा
• श्रीपद येस्सो नाइक (बीजेपी) – उत्तर गोवा

महाराष्ट्र
• रावसाहेब पाटिल दान्वे (बीजेपी) – जालना
• सुप्रिया सुले (NCP) – बारामती
• सुजय विखे पाटिल (बीजेपी)- ( कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के पुत्र) – अहमदनगर
• राजु अन्ना शेट्टी (स्वाभिमानी पक्ष) – हातकणंगले

तीसरा चरण- महत्वपूर्ण बातें

तीसरे चरण में गुजरात (26), केरल (20), गोवा (2), दादरा नागर हवेली (1) और दमन दीव (1) ऐसे राज्य हैं, जिनकी सभी लोकसभा सीटों पर एक साथ मतदान होगा.

तीसरे चरण में चुनाव वाली 116 सीटों पर कुल 1622 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

इन 1622 उम्मीदवारों में महिलाओं का आंकड़ा सिर्फ 144 है.

तीसरे चरण में साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 68.43%फीसदी वोटिंग हुई थी.

साल 2014 में तीसरे चरण में किस पार्टी ने जीती थी कितनी सीटें-

बीजेपी- 62 सीटें

कांग्रेस- 16 सीटें

सीपीएम- 7 सीटें

बीजेडी- 6 सीटें

एनसीपी- 4 सीटें

शिवसेना- 3 सीटें

सपा- 3 सीटें

निर्दलीय- 3 सीटें

आईयूएमएल- दो सीटें

एआईयूडीएफ- दो सीटें

आरजेडी- दो सीटें

सीपीआई- एक सीट

केरला कांग्रेस (एम)- एक सीट

एलजेपी- एक सीट

आरएसपी- एक सीट

एसडब्लूपी- एक सीट

टीएमसी- एक सीट

असम- यहां 4 सीटें पर वोटिंग होगी. इन 4 सीटों पर 54 उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2014 में इन सीटों पर 83.19 फीसदी वोटिंग हुई थी. इन सीटों पर बीजेपी ने 1, एआईयूडीएफ ने दो सीटें और निर्दलीय ने एक सीट जीती थी।

बिहार- यहां 5 सीटें पर वोटिंग होगी. इन 5 सीटों पर 82 उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2014 में इन सीटों पर 60.19 फीसदी वोटिंग हुई थी. इन सीटों पर आरजेडी ने दो, बीजेपी ने एक, कांग्रेस ने एक और एलजेपी ने भी एक सीट जीती थी।

छत्तीसगढ़- यहां 7 सीटें पर वोटिंग होगी. इन 7 सीटों पर 123 उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2014 में इन सीटों पर 69.51 फीसदी वोटिंग हुई थी. इन 7 सीटों में बीजेपी ने 6 सीटों पर और कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी।

गोवा- यहां 2 सीटें पर वोटिंग होगी. इन 2 सीटों पर 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2014 में इन सीटों पर 77.11 फीसदी वोटिंग हुई थी. इन दोनों सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी।

गुजरात- यहां सभी 26 सीटें पर वोटिंग होगी. इन 26 सीटों पर 371 उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2014 में इन सीटों पर 63.67 फीसदी वोटिंग हुई थी. इन सभी 26 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी।

कर्नाटक- यहां 14 सीटें पर वोटिंग होगी. इन 14 सीटों पर 237 उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2014 में इन सीटों पर 66.82 फीसदी वोटिंग हुई थी. यहां बीजेपी ने 11 और कांग्रेस ने 3 सीटें जीती थीं।

केरल- यहां 20 सीटें पर वोटिंग होगी. इन 20 सीटों पर 227 उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2014 में इन सीटों पर 70.01 फीसदी वोटिंग हुई थी. यहां कांग्रेस ने 8, सीपीएम ने 5, आईयूएमएल ने दो, निर्दलीय ने दो, सीपीआई ने एक, केईसी(एम) ने एक और आरएसपी ने एक सीट जीती थी।

महाराष्ट्र- यहां 14 सीटें पर वोटिंग होगी. इन 14 सीटों पर 249 उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2014 में इन सीटों पर 63.03 फीसदी वोटिंग हुई थी. तब बीजेपी ने 6, एनसीपी ने 4, शिवसेना ने 3, एसडब्लूपी ने एक सीट जीती थी।

ओडिशा- यहां 6 सीटों पर चुनाव है. इन 6 सीटों पर 61 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. साल 2014 में इन 6 सीटों पर 72.79 फीसदी वोटिंग हुई थी. ये सभी 6 सीटें बीजेडी ने जीती थीं।

त्रिपुरा- यहां एक सीट पर चुनाव है. इस एक सीट पर 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2014 में इस सीट पर 83.56 फीसदी वोटिंग हुई थी. ये सीट सीपीएम ने जीती थी।

उत्तर प्रदेश- यहां 10 सीटों पर चुनाव है. इन 10 सीटों पर 120 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. साल 2014 में इन 10 सीटों पर 61.44 फीसदी वोटिंग हुई थी. तब बीजेपी ने 7 और सपा ने तीन सीट जीती थी।

पश्चिम बंगाल- यहां 5 सीटों पर चुनाव है. इन 5 सीटों पर 61 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. साल 2014 में इन 3 सीटों पर 82.62 फीसदी वोटिंग हुई थी. यहां कांग्रेस ने तीन, टीएमसी ने एक और सीपीएम ने एक सीट जीती थी।

दादरा नागर हवेली- यहां एक सीट पर चुनाव है. इस एक सीट पर 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2014 में इस सीट पर 84.09 फीसदी वोटिंग हुई थी. ये सीट बीजेपी ने जीती थी।

दमन दीव- यहां एक सीट पर चुनाव है. इस एक सीट पर 4 उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2014 में इस सीट पर 78.01 फीसदी वोटिंग हुई थी. ये सीट बीजेपी ने जीती थी।

Translate »