
शक्तिनगर सोनभद्र।एनटीपीसी लिमिटेड सिंगरौली विद्युत गृह की सुरक्षा एवं अग्नि शमन का दायित्व निवर्हन कर रहे केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा यूनिट शक्तिनगर फायर विग के जवानों द्वारा स्टेशन में अग्नि शमन सप्ताह का वृहत आयोजन किया । अग्नि शमन शाखा के अधिकारियों जवानों द्वारा जगह-जगह पर आग से बचाव तथा आग बुझाने के छोटे उपकरणों के प्रयोग का व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया । इसी क्रम में आवासीय परिसर , प्रशिक्षण केन्द्र, मेन प्लांट एरिया में अग्नि से बचाव एवं आग बुझाने के तौर तरीके सिखाया। मेन प्लांट स्थित फायर स्टेशन परिसर में विद्युत गृह के महाप्रबंधक ;अनुरक्षण एस. मैथ्यू के मुख्य आतिथ्य में अग्नि शमन सप्ताह का समापन फायर परेड एवं फायर डैमो के प्रदर्षन के साथ उत्साह पूर्वक सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम स्थल पर मुख्य अतिथि के आते ही यूनिट के कामन्डेट एस.मल्होत्रा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया । समापन अवसर पर फायर विग के जवानों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत किया तथा श्री उमाषंकर एस.आई ;फायर विगद्ध के नेतृत्व में विभिन्न कारणों से लगी आग के बुझाने के तौर तरीकों का आष्चर्य जनक प्रदर्षन प्रस्तुत कर उपस्थितों को बार-बार ताली बजाने को विवष कर दिया । जिनमें गैस रिसाव से बचाव, आग लगी उंची इमारत में फसे लोगो को कुषलता पूर्वक निकालने का अभ्यास काफी प्रभावी ढंग से प्रदर्षित किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं उपस्थितों का स्वागत करते हुए श्री उमाषंकर ने वर्ष में अग्नि षमन की प्रमुख घटनाओं एवं उनके षमन की कठिनाई तथा प्राप्त उपलब्धियों पर वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया । इस मौके पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाप्रबंधक ;अनुरक्षण श्री मैथ्यू ने आग न लगे इसके लिए हर संभव संभावनाएं तलाष ने पर बल देते हुए कहा कि अग्नि के बैगर जीवन संभव नहीं है पर इसके प्रयोग में असावधानी घातक होती है ,अतः आग का प्रयोग पूरी सावधानी से किये जाने का परामर्ष रखा । इसी क्रम में श्री मैथ्यू ने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों, अधिकारियों द्वारा समय-समय पर अग्नि षमन का प्रषिक्षण प्रदान करने के लिए , बचाव कार्यो में सक्रिय सहभागिता तथा पास-पड़ोस के रहवासियों को अग्नि से बचाव सेवा प्रदान करने के साथ हर वक्त मुष्तैदी के साथ समर्पण भाव से दायित्व निवर्हन के लिए साधुवाद व्यक्त किया । कार्यक्रम के अंतिम सोपान पर मुख्य अतथि , यूनिट के कमान्डेंट श्री एस मल्होत्रा, एवं सहायक कमान्डेट ए.के.आर्या, अपर महाप्रबंधक ;मानव संसाधन द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कार वितरण उपरान्त उमाषंकर , एस.आई के आभार ज्ञापन से अग्नि शमन सप्ताह-19 सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का सफल संचालन एस.के.ध्यानी एस.आई.;फायर द्वारा किया गया । कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक ;मा.सं.सा. ए.के.जाडली, उप महाप्रबंधक;मा.स.सा. चरनजीत कुमार, एवं भारी संख्या में एनटीपीसी के अधिकारी,कर्मचारी संविदा श्रमिक उपस्थित रहे तथा अग्नि षमन के मौके पर प्रस्तुत अचम्भित करने योग्य डैमो का आवलोकन किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal