*रामजियावन गुप्ता*
— समारोह के दौरान सीआईएसएफ द्वारा अग्नि शमन सेवा सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओं को मुख्य एवं सहअतिथियों ने पुरस्कृत भी किया ।
बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी की रिहन्द परियोजना की सुरक्षा में तैनात केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की अग्निशमन शाखा द्वारा 14 अप्रैल 2019 से मनाए जा रहे अग्नि शमन सेवा सप्ताह का समापन शनिवार की सायं बल के अग्निशमन परिसर में जवानों के हैरतअंगेज कारनामों एवं सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करके किया गया । समारोह में मुख्य अतिथि उपस्थित रिहन्द परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक ए के मुखर्जी ने अपने सम्बोधन में सीआईएसएफ के अग्निशमन शाखा के जवानों द्वारा किए गए हैरतअंगेज कारनामों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि आग बुझाने से बेहतर है कि पहले से ही ऐसी सावधानी बरती जाए जिससे आग लगने ही न पाए । उन्होंने ने कहा कि अग्नि सुरक्षा के नियमों का पालन करके ही हम सभी इस दिशा में पूरी तरह कामयाब हो सकते हैं । इस अवसर पर उन्होंने सहअतिथियों के साथ सप्ताह के दौरान विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों, परियोजना कर्मियों व कालोनी परिसर की महिलाओं, सीआईएसएफ जवानों व उनके गृहणियों, श्रमिकों आदि के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित भी किया । इसके पूर्व सहायक समादेष्टा सुशील कुमार ने अपने सम्बोधन के जरिए बल के अग्निशमन शाखा के जवानों की कार्य कुशलता पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला ।
समारोह के दौरान अग्नि शमन शाखा के जवानों द्वारा आग लगने के मुख्य चार प्रकार एवं उन्हें बुझाने के तरीकों का प्रदर्शन किया । अगली कड़ी में जवानों द्वारा एल पी जी सिलेंडर के गैस रिसाव व उससे लगने वाली आग, ऊँची इमारत में लगी आग तथा उसमें फँसे लोगों को बाहर निकालने, ट्रांसफार्मर में लगी आग, आयल टैंक में लगी आग, केबल गैलरी आदि में लगे आग को बुझाने आदि का प्रदर्शन करके वहाँ उपस्थित जनसमुदाय को आश्चर्य चकित कर दिया। जवानों ने इन सभी प्रदर्शनों को अग्नि शमन शाखा के ए एस आई एस एन प्रधान के नेतृत्व में करके दर्शकों के बीच अमिट छाप छोड़ी ।
कार्यकम का संचालन निरीक्षक मनीष कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन अग्नि शमन शाखा के सहायक समादेष्टा देवचंद ने किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से महाप्रबंधक (ओ एंड एम) रंजन कुमार, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, वर्तिका महिला मण्डल की अध्यक्षा स्वरूपा मुखर्जी, संरक्षिका की अध्यक्षा नेहा राय, अपर महा प्रबंधक कामेश्वर प्रसाद, उप महाप्रबंधक गण आदि के साथ साथ बल के अधिकारी व जवान तथा काफी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे ।