@भीमकुमार
दुद्धी। रेलवे विभाग में इन दिनों काफी लापरवाही बरती जा रही है। दुद्धी नगर स्टेशन क्षेत्र के गेट संख्या 62,63 पर संदिग्ध लोगों द्वारा गेट पर उपस्थित होकर नशे का सेवन करने में लिप्त है। जब कि रेलवे गेट पर सरकारी गेटमैन मौजूद होते है कि राहगीरों को किसी भी तरह का कोई परेशानी न हो पाए और ट्रैफिक सुरक्षित रहें। पर स्थानीय गेटमैन के नजदीकी लोग पहुँच कर गेट के अंदर नशा का सेवन करने में जुटे हुए है कई बार रेलवे के उच्च अधिकारियों द्वारा कई गेटमैन को कड़ी फटकार भी लगाई गई है। जब कि इसके पूर्व में मारपीट व जुआरियों के मामले सामने आए है।जबकि दोनों गेट के अगल बगल के रहवासियों का कहना है कि हम लोग रोजाना यह सब देखकर परेसान है पर हम कुछ नही कर सकते किससे कहने जाएंगे हम लोगो को यहीं रहना है पढ़ने वाले बच्चे है घर मे जिसका बुरा असर भी पड़ता है। यह बात बताते हुए कहा गया किं हम लोगों का नाम नही आना चाहिए।
स्टेशन अधीक्षक अरुण पांडेय व स्टेशन मास्टर शैलेश जी का कहना है कि दोनों गेट पर किसी भी तरह का कोई संदिग्ध स्तित में दिखे तो तत्काल सूचना दे ताकि ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही किया जा सके। चाहे वह गेट मैन या रेलवे का आदमी क्यो न हो।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal