लखनऊ।उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान से उपचार के पश्चात् आज छुट्टी मिल गयी है। राज्यपाल पूर्णतः स्वस्थ हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल श्री राम नाईक 17 अप्रैल को चिकित्सकीय जांच हेतु संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती हुये थे। चिकित्सकों ने ऐतिहात के तौर पर ‘पेसमेकर’ लगाने की सलाह दी थी। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डाॅ0 राकेश कपूर, काॅर्डियोलाॅजी विभाग के प्रमुख डाॅ0 पी0के0 गोयल, एंस्थेसिया एण्ड क्रिटिकल केयर के प्रोफेसर डाॅ0 एस0पी0 अम्बेश, इण्डोक्रोनोलाॅजी के प्रोफेसर डाॅ0 सुशील गुप्ता की टीेम द्वारा राज्यपाल को 18 अप्रैल को ‘पेसमेकर’ लगाया गया। राज्यपाल के स्वास्थ्य लाभ को देखते हुये चिकित्सकों की टीम ने राज्यपाल को आज डिस्चार्ज करने का निर्णय लिया।