@भीमकुमार
दुद्धी। तहसील रोड स्थित दुद्धी क्रिश्चियन चर्च में आज शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक गुड फ्राइडे का आयोजन किया गया। जिसमे विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। पादरी मिथिलेश मसीह ने बताया कि गुड फ्राइडे का संदेश प्रेम, क्षमा और आशा का है जिस पर परमेश्वर की असीम कृपा है।
नगर स्थित चर्च में यीशु दरबार में यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक चला। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रभु यीशु मसीह का बलिदान दिवस मनाया गया। प्रभु मसीह जो परमेश्वर का निष्कलंक अवतार हैं ने दो हजार साल पहले खुद को क्रूस पर बलिदान कर दिया। इसी बलिदान की याद में गुड फ्राइडे पर्व मनाया जाता है। इस पर्व के आयोजन में काफी संख्या में यीशु भक्तगण हिस्सा लिए। और प्रभु ईशु मसीह के चरित्रों पर नाट्य का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर भजन तथा प्रवचन और प्रार्थना का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हेमंत मसीह,अरविंद मसीह,पियर्सन मसीह,अजय डेनियल,अजित मसीह,अभिषेक मसीह बाबा,आशीष मसीह,मधु मसीह,ममता,किरण मसीह,आराधना मसीह,शिरीन मसीह,सामर्थ मसीह सहित अन्य मसीह मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

