
सोनभद्र ,अनपरा।अनपरा थाना परिसर में शब ए बारात त्यौहार के मद्देनजर चौकी प्रभारी रेनुसागार कुमार संतोष ने पीस कमेटी की बैठक बुलाई थी जिसमे लोगो को आदर्श आचार सहिता का हर हाल में पालन करने का निर्देश दिया वही लोगो से अपील किया कि त्यौहार व चुनाव में थाना क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति को अराजकता फैलाने की इजाजत नही है अगर कोई व्यक्ति माहौल बिगाड़ने में शामिल पाया गया तो उस व्यक्ति या समूह पर पुलिस अपना शिकंजा कसेगी वही सभी राजनीतिज्ञ व्यक्ति को भी सभा या कोई भी कार्यक्रम के लिए बगैर परमिशन के आयोजन न करे जिससे कानून व्यवस्था में कही से कोई व्यवधान न उत्तपन्न हो वही आगामी त्यौहार शब ए बारात के बारे में जुल्फकार अली ने बताया कि सुबह अनपरा कालोनी,रेनुसागर,अनपरा बाजार पहाड़ी पर,नूरिया मोहल्ला,व डिबुलगंज शुकराने की नमाज पढ़ी जायेगी तिलावत करेंगे अंत अल्ला ताला से खैरो बरक्कत की दुआ मांगेंगे। बैठक में मुख्य रूप से नीतीश सिंह चौहान, तुलसी राम,चुन कुँवर ,अयूब खान नायला,सहजाद अली,युनुष शेख सहित भारी संख्या में मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal