प्राईमरी स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता व अध्याकपकों में त्याग व परोपकार की भावना काबिले तारीफ है-डीएम

सोनभद्र।परिषदीय शिक्षा व्यवस्था के तहत ग्राम दुरावलखुर्द में स्थापित इंगलिश मीडियम प्राईमरी स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता व अध्याकपकों में त्याग व परोपकार की भावना काबिले तारीफ है। इन शिक्षक/गुरू जी से सीख लेते हुए जिले के अन्य स्कूलों में भी शिक्षा के गुणवत्ता को बढ़ावा दिया जाय। यकीनन प्रशिक्षु आईएएस श्री मणिकनन्दन द्वारा किया गया नीति आयोग के निर्देशानुसार प्रयास काबिले तारीफ है। इस स्कूल के शिक्षक श्री राज कुमार सिंह जो अपने वेतन से दान स्वरूप आर्थिक मदद करके स्कूल को सजाया है, मैं उन्हें प्रणाम करता हूं।
यह मार्मिक उद्बोधन जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने घोरावल तहसील के इंगलिश मीडियम प्राईमरी स्कूल दुरावलखुर्द में शिक्षा में गुणवत्ता का सुधार करने व परोपकार की भावना से लगकर स्कूल के टीचर शराज कुमार सिंह व इनके टीम द्वारा स्कूल को माडल रूप प्रदान करने तथा प्रशिक्षु आईएएस मणिकनन्दन द्वारा शिक्षा गुणवत्ता के लिए सराहनीय कार्य करने के लिए आयोजित समारोह में कही। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद प्रशिक्षु आईएएस श्री मणिकनन्दन व उनकी पूरी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि परिषदीय स्कूलों के शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए किया गया प्रयास काबिले तारीफ है। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने स्कूल की व्यवस्था अनिता नाम की बच्ची को लिये गये गोद बिल्डिंग एवं लर्निंग लैब तथा इंगलिश लर्निंग लैब के माडल स्वरूप की प्रशंसा करते हुए परिषदीय स्कूलों के टीचरों के त्याग व परोपकार को प्रणाम करते हुए शिक्षक/गुरूजनों का आभार व्यक्त किया। डीएम ने इस मौके पर प्रशिक्षु आईएएस श्री मणिकनन्दन, स्कूल के अध्यापकों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने बिल्डिंग एवं लर्निंग लैब तथा इंगलिश लर्निंग लैब का भी अवलोकन किया और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की तारीफ की।
शिक्षा गुणवत्ता सुधार व इंगलिश लर्निंग लैब, बिल्डंग लर्निंग लैब की स्थापना से सम्बन्धित उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षा विभाग के टीम के सम्मान समारोह में जिलाधिकारी श्री अग्रवाल के अलावा प्रशिक्षु आईएएस श्री मणिकनन्दन एवं उनकी धर्मपत्नी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, खण्ड शिक्षा अधिकारी घोरावल श्री उदय चन्द्र राय, सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री उदय यादव, अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षा संघ श्री अशोक सिंह, ग्राम प्रधान दुरावलखुर्द श्री राजेन्द्र सिंह, अध्यक्ष श्री राज कुमार सिंह, सूचना विभगा के नेसार अहमद व स्कूली बच्चों सहित क्षेत्रीय नागरिकगण मौजूद रहें।
——————————-

Translate »