डीएम ने मतदान 90 प्रतिशत कराने के लिये कमर कसी

मतदाता जन जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाते हुए कहीं।

सोनभद्र/दिनांक 19 अप्रैल, 2019।
दुरावल खुर्द के स्कूली बच्चों व नागरिकों में जो उत्साह मतदाता जन जागरूकता के प्रति दिख रहा है, यकीनन मतदान प्रतिशत को बढ़ावा देने में यह जन आन्दोलन का रूप लेगा।
उक्त बातें जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व प्रशिक्षु आईएएस मणिकनन्दन ने दुरावलखुर्द में आयोजित मतदाता जन जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाते हुए कहीं। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने मतदाता जन जागरूकता रैली का खुद नेतृत्व करते हुए रैली में प्रतिभाग करने वाले नागरिकों की हौसला अफजाई की। जिलाधिकारी इंगलिश मीडियम दुरावलखुर्द प्राईमरी स्कूल से रैली के साथ पैदल चलकर नागरिकों को मतदाता जन जागरूकता का संदेश देते रहें।
मतदाता जन जारूकता रैली में जिलाधिकारी अग्रवाल के अलावा प्रशिक्षु आईएएस मणिकनन्दन एव उनकी धर्मपत्नी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, खण्ड शिक्षा अधिकारी घोरावल श्री उदय चन्द्र राय, सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री उदय यादव, अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षा संघ श्री अशोक सिंह, ग्राम प्रधान दुरावलखुर्द श्री राजेन्द्र सिंह, अध्यक्ष श्री राज कुमार सिंह, सूचना विभगा के नेसार अहमद व स्कूली बच्चों सहित क्षेत्रीय नागरिकगण मौजूद रहें।

Translate »