दुरावल खुर्द के नागरिकों में मतदान के प्रति काफी उत्साह है-डीएम

मतदाता जागरूकता अभियान

सोनभद्र।लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2019 के मतदान के दिन 19 मई, 2019 को अधिकाधिक मतदान कराकर मतदान प्रतिशत बढाने में सहयोग करें। जन जागरूकता को बढावा देने के लिए स्कूली बच्चों का माध्यम काफी अच्छा है। स्कूली बच्चों व नागरिकों में मतदाता जागरूकता के प्रति दिख रही ललक यह साबित करती है कि दुरावल खुर्द के नागरिकों में मतदान के प्रति काफी उत्साह है।
उक्त बातें जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल व प्रशिक्षु आईएएस मणिकनन्दन ने प्राथमिक विद्यालय दुरावल खुर्द परिसर में आयोजित मतदाता जन जागरूकता समारोह को सम्बोधित करते हुए कहीं। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद स्कूली बच्चों व क्षेत्रीय नागरिकों के हौसले को सलाम करते हुए कहा कि दुरावलखुर्द के नागरिक यकीनन लोक स0स0नि02019 के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में काफी कारगर सिद्ध होंगें। उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए लोकतंत्र को मतदान की महत्वा पर विस्तार से प्रकाश डाला और 19 मई,2019 यानी मतदान के दिन अधिकाधिक मतदान करने की अपील की। मतदाता जन जागरूकता समारोह को जिलाधिकारी अग्रवाल के अलावा प्रशिक्षु आईएएस मणिकनन्दन एव उनकी धर्मपत्नी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, खण्ड शिक्षा अधिकारी घोरावल उदय चन्द्र राय, सहायक विकास अधिकारी पंचायत उदय यादव, अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षा संघ अशोक सिंह, ग्राम प्रधान दुरावलखुर्द राजेन्द्र सिंह, अध्यक्ष राज कुमार सिंह आदि ने सम्बोधित करते हुए 19 मई,2019 के दिन अधिकाधिक मतदान कराने पर जोर दिया। इस मौके पर सूचना विभाग के नेसार अहमद, भारी संख्या मे स्कूली बच्चें व नागरिकगण आदि।

Translate »