विजली का जर्जर तार गिरने से आये दिन हो रही अकारण मौत , क्षेत्र के लोगो में आक्रोश

*रामजियावन गुप्ता*

— जेई बने अनजान बिभाग की लापरवाही से दर्जनों की हो चुकी है मौत

बीजपुर(सोनभद्र)ग्रामीण अंचलों में विधुत आपूर्ति व्यवस्था ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है जर्जर तारो के बार बार टूट कर गिर जाने से जहाँ ग्रामीणों को भारी क्षति का सामना करना पड़ रहा है वही ग्रामीणों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ भी हो रहा है।जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह लीलाडेवा ग्राम पंचायत के पोयन टोले में जर्जर 11000 हाई बोल्ट का तार गिर जाने से ग्रामीण रामेश्वर गौड़ की एक गर्भवती बकरी ने झुलस कर मौके पर ही दम तोड़ दिया विगत दिनों भी ग्राम पंचायत में जर्जर 11000 हाई बोल्ट का तार टूट चुका है जिसमे कनेक्शन धारी सुमन देवी, गीता देवी, गोपी चन्द,अनिल कुमार के समरसेबुल, टी0वी0, विद्युत वायर, विद्युत मीटर,आदि जल गया था। विभाग के उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देने के बाद भी विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों ने किसी तरह का कोई कदम नही उठाया और ना ही कोई क्षति पूर्ति की कार्यवाही की गई। क्षेत्र में 11000बोल्ट की सप्लाई के लिए लगे तार,खम्बे इतना जर्जर हो चुके है कि आये दिन तारो के टूटने से अप्रिय घटनाओं की आशंका बनी रहती है गौरतलब हो कि विगत गुरुवार को जर्जर 11000 बोल्ट का तार जरहां गांव में भी टूट कर घर के आंगन में जा गिरा था जिसमे विनती देवी बुरी तरह से झुलस गयी थी जिसे रिहन्द चिकित्सालय में भर्ती कराना पड़ा था।क्षेत्र में जर्जर विधुत तार एवं उपकरणों के प्रति ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है विभाग अभी भी नींद से नही जागा तो किसी भी बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता। इस बाबत जेई यूपी पीसीएल महेश सिंह से जब जानकारी माँगी गयी तो उन्हों ने कहा सब कुछ ठीक है कहीं कुछ नही हुआ है ।

Translate »