देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर दो लोगो को पुलिस ने भेजा जेल

लीलासी पुलिस चौकी क्षेत्र के कुदरी,झरईल टोला का मामला
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal

image

लीलासी कला पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम  पंचायत कुदरी और झरईल टोला में पुलिस ने गुरुवार की रात छापा मारी कर दोनों गांव से 40 लीटर देशी शराब के साथ दो लोगो को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहद जेल भेज दिया ।चौकी इंचार्ज रणजीत सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल के निर्देशन में देसी शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहद पुलिस ने कुदरी व झरईलटोला में   अवैध रूप से देसी शराब बनाने वाले  यहां छापा मारा जिसमें दो व्यक्तियों को कुदरी निवासी विजय कुमार पुत्र सखी चांद उम्र 38 व झरईलटोला  निवासी शंभू पुत्र श्री  किसुन उम्र 40 को 20 , 20 लिटर शराब के साथ पकड़ा गया चौकी इंचार्ज ताबड़तोड़ छापामारी से शराब माफिया में हड़कंप मच गया है श्री सिंह ने कहा की शराब बनाना छोड़ दे नही तो जेल जाने के लिए तैयार हो जाए चौकी इंचार्ज  श्री सिंह ने  बताया कि आसपास गांव में  छापा मारा जा रहा है।वही ग्रामीण सूत्रों की माने तो दोनों काफी दिनों से बैढन से नकली अंग्रेजी दारू की तस्करी  का धंधा करते है और क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में शराब बेचने का जाल बिछाए हुए थे। लेकिन पुलिस इनके अड्डे   तक नही पहुच सकी।

Translate »