
सोनभद्र, अनपरा। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी शैलेश राय के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 19.4.2019 को मैं एस एस आई सर्वानन्द सिंह मय हमराहीयान हे.का. अशोक सोनकर, का.उपेन्द्र सिंह यादव व का. रणवीर प्रसाद के मय वाहन सरकारी सूमो नं0 UP 64 G 0398 चालक प्राइवेट थाना से प्रस्थान कर तलाश वांछित भ्रमण क्षेत्र मद्देनजर लोक सभा चुनाव 2019 देख -भाल क्षेत्र में मामूर होकर ग्राम डिबुलगंज में था कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि साहब जो ग्लैमर मोटर सायकिल अनपरा तापीय कालोनी अनपरा से चोरी हुई है, उस मोटर सायकिल को लेकर एक व्यक्ति अनपरा बाजार से आ रहा है काशी मोड़ पर निकलेगा कहिं जाने की फिराक में है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है । मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करके हमराहियान के साथ मय मुखबिर खास को साथ लेकर मय हमराहीगण के काशी मोड़ पहुंचा वाहन को एक तरफ सड़क किनारे खड़ा करके हम पुलिस वाले आड़ लेकर मुखबिर को साथ लिए खड़ा हो गये कि अनपरा बाजार की ओर से तेज रफ्तार में आता एक मोटर सायकिल चालक की ओर इशारा करके मुखबिर हट गया । उक्त तेजी से आ रही मोटर सायकिल को सड़क घेर कर रोका गया तो अचानक सामने पुलिस देखकर गाड़ी पीछे मोड़ने का प्रयास किया लेकिन मोटर सायकिल की गति तेज होने के कारण पीछे नहीं मोड़ सका हमराहीयान की मदद से मय मोटर सायकिल के पकड़ लिया गया । मोटर सायकिल की दाहिनी मुठिया के पास एक प्लास्टिक झोला टंगा है। उक्त पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए अचानक मोटर सायकिल मोड़ कर भागने का प्रयास करने का कारण पूछा गया तो बताया कि मेरा नाम ज्वाला प्रसाद उर्फ बिट्टू कुमार पनिका S/0 राम प्रसाद पनिका निवासी वार्ड नं0- 13 शिव मन्दिर के पास परासी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र है, मेरी उम्र करीब 19 वर्ष हो रही है । तथा भागने का प्रयास करने का कारण बताया कि यह मोटर सायकिल हीरो होण्डा ग्लैमर जो मेरे कब्जे से पकड़ी गयी है। इसे मैं अनपरा तापीय परियोजना कालोनी अनपरा से चुराया था और मेरे पास नाजायज गांजा है।पुलिस ने हिरासत में ले चोरी की मोटरसाइकिल व नाजायज गाजा का वजन कराया तो 1किलोग्राम 500 ग्राम निकला बरामद कर कार्यवाही की।पुलिस ने धारा 379/411 आईपीसी 8/20 एनडीपीएस एक्ट में न्यायालय के लिये चालान भेजा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal