*त्यौहार व चुनाव में शरारती तत्वों पर रहेगी पुलिस की नजर
कोन/सोनभद्र-थाना परिसर में बारावफात त्यौहार के मद्देनजर थाना निरीक्षक राजेश सिंह ने पीस कमेटी की बैठक बुलाई थी जिसमे लोगो को आदर्श आचार सहिता का हर हाल में पालन करने का निर्देश दिया वही लोगो से अपील किया कि त्यौहार व चुनाव में थाना क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति को अराजकता फैलाने की इजाजत नही है अगर कोई व्यक्ति माहौल बिगाड़ने में शामिल पाया गया तो उस व्यक्ति या समूह पर पुलिस अपना शिकंजा कसेगी वही सभी राजनीतिज्ञ व्यक्ति को भी सभा या कोई भी कार्यक्रम के लिए बगैर परमिशन के आयोजन न करे जिससे कानून व्यवस्था में कही से कोई व्यवधान न उत्तपन्न हो वही आगामी त्यौहार बारावफात के बारे में सदर अब्दुल राजिक अली व देवाटन ग्राम प्रधान इबरार अली से सयुक्त जानकारी ली व लोगो से अपील किया कि थाना क्षेत्र में कही भी सन्दिग्ध व्यक्ति या वोट के बदले प्रलोभन या किसी तरह से शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने की जानकारी किसी व्यक्ति को लगे तो तत्काल पुलिस को सूचना देवे उसकी सूचना गोपनीय रखी जायेगी इस बैठक में मुख्य रूप से अवधेश राय,विजय कुमार,अक्षेवर सिंह,रामकुमार जायसवाल,राम औतार,अरुण कुमार ,श्याम राजआदि प्रमुख रूप से सम्मानित ग्रामीण ग्राम प्रधान उपस्थित रहे