सोनभद्र। आज एसीपी टोल प्लाजा रॉबर्ट्सगंज के सदस्यों द्वारा आर के कुंडू व कैलाश शर्मा के नेतृत्व में शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया गया। आर.के कुंडू टोल प्लाजा के जनरल मैनेजर ने मतदान कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
कैलाश शर्मा वरिष्ठ प्रबंधक, ने सभी उपस्थित साथियों से अपिल किया की आप लोग सभी लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करें और खुद भी मतदान करें।आर एस पाडेय गोल्ड मेडल विजेता (बाडीबिल्डर, खिलाड़ी फिटनेश कोच) ने लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया।आर एस पाडेय ने कहा कि मतदान एक त्योहार की तरह है इसको आप लोग अधिक से अधिक लोगों तक मतदान की जानकारी दे। ताकि कोई मतदान करने से वंचित ना रह जाए। मतदान जागरूकता अभियान में शामिल हुए लोग — तारा चंद, दिवाकर शुक्ला, धीरज पुनिया, नरेश चान्डक, निर्भय सिंह, पंकज, रामजिवन, रोहित कुमार, आशिष यादव, अमित शर्मा, गोविन्द, गिरी बाबा, सोनू सिंह, गजेंद्र सिंह, मोहित पाठक, विनोद मौर्या, अशोक कुमार, राहुल यादव, मनीष मिश्रा, अमर बहादुर इत्यादि लोग शामिल हुए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
