चोपन/सोनभद्र (अरविन्द दुबे)लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर गुरूवार को नगर स्थित गुरुद्वारा इण्टर कॉलेज के बच्चों द्वारा व चोपन पुलिस ने संयुक्त रुप से मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर रैली निकाली
और बच्चों द्वारा हर एक को मतदान करने के नारे भी लगाए गये स्कूली बच्चों ने हांथो में तख्ती और बैनर लेकर नगर में भ्रमण किया साथ ही स्काऊट के बच्चों ने बैंड की धुनो पर मतदान करने की अपील की भ्रमण के पश्चात रैली गुरुद्वारा इण्टर कालेज के प्रांगण में पहुंची जहाँ सभी को रावट्रसगंज लोकसभा सीट पर 19 मई को होने वाले मतदान के दिन शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ गुरुद्वारा इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या डां मीरा सिंह द्वारा दिलाई गई।इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने सभी छात्रों व छात्राओं से निर्भीक होकर मतदान करने की व अपने आस पड़ोस के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की अपील की वही
प्रधानाचार्या ने कहा कि मतदान करना हम सभी का अधिकार व कर्तव्य है और हर हाल मे हम सभी को मतदान करना चाहिए।इस मौके पर अध्यापक कय्यूम खान,विनय उपाध्याय,अभिषेक श्रीवास्तव,उपेंद्र सिंह कौर,शैय्यदा सिद्दीकी, जितेंद्र सिंह, राजाराम मिश्रा ,सतीश उपाध्याय, व विद्यालय के समस्त शिक्षकगण व बच्चे मतदाता जागरूकता अभियान मे मौजूद रहे।