
सोनभद्र,शक्तिनगर। एनटीपीसी लिमिटेड /सिंगरौली विद्युत गृह के आवासीय परिसर में डा0 भीमराव अम्बेडकर की 128वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी 14अप्रैल डा0अम्बेडकर जयंती के प्रातः आवासीय टाउनशिप स्थित अम्बेडकर भवन परिसर से प्रातः काल अनु.जाति/अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति के संयोजन में डा0 अम्बेडकर के जीवन की प्रमुख घटनाओं की थीम आधारित सजायी झांकियां के साथ भव्य प्रभात फेरी निकाली गयी । गाजे बाजे के साथ निकाली गयी प्रभातफेरी में भारी जन भागीदारी दर्ज हुई । जयंती समारोह का मुख्य समारोह एस.सी.नायक ,महाप्रबंधक ;प्रचालन के मुख्य आतिथ्य में डा0 अम्बेडकर भवन में आयोजित किया गया । समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने डा0साहेब के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया । बौद्ध वंदना के उपरान्त जयंती के अवसर पर उपस्थित जन समुदाय ने राष्ट्ररत्न डा0अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पार्चन कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया । इस मौके पर अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने उपस्थित जन समुदाय को संविधान शिल्पी की जयंती की बधाई देते हुए डा0अम्बेडकर को महान युगदृष्टा बताया तथा उनके द्वारा समाज सुधार के क्षेत्र में किये गये कार्यो को बेमिशाल बताया ।डा0 अम्बेडकर द्वारा छूआछूत निवारण तथा नारी शिक्षा के क्षेत्र में किये गये योगदानों की चर्चा करते हुए डा0साहेब को अद्वितीय प्रतिभा का धनी बताया । इस मौके पर स्थानीय अम्बेडकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर उपस्थितों की खुबवाह वाही लूटी । इसी तारतम्य में कृपा राम ,प्रधानाचार्य डा0 अम्बेडकर विद्यालय ने डा0 अम्बेडकर के जीवन परिचय पर बोलते हुए डा0 अम्बेडर को आधुनिक समाज का शिल्पी बताया । जयंती के मौके पर डा0सुनिता सिंह , संजीवनी चिकित्सालय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए डा0 अम्बेडकर को महान कानूनविद बताया तथा उनके संर्घष पूर्ण जीवन से सीख लेने का आग्रह करते हुए कहा यदि व्यक्ति अपने लक्ष्य के लिए प्रयास करे तो बाधाएं दूर हो ही जाती है । जो हमें डा0 अम्बेडकर के जीवन दर्षन में मिलती है । इस मौके पर बी.एन.राम आयोजन समिति के अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि एवं उपस्थित जन समुदाय का स्वागत करते हुए डा0 अम्बेडकर जयंती की बधाई दी तथा कार्यक्रम मे उपस्थित होने एवं सहयोग के लिए सभी का आभार जताया । मुख्य अतिथ द्वारा पुरस्कार वितरण उपरान्त जयंती समारोह का समापन हुआ । इस मौके पर महाप्रबंधक अनुरक्षण श्री एस. मैथ्यू, श्री अनिल कुमार जाडली, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन ,के.औ.सु.बल के कमान्डेंट एस. मल्होत्रा सहित भारी संख्या में एनटीपीसी सिंगरौली के अधिकारी,कर्मचारी,संविदा श्रमिक एवं टाउनशिप निवासी उपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal