सोनभद्र/दिनांक 15 अप्रैल, 2019। निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट आवासीय परिसर के बाकी बचे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाय, 32 आवासों के लिए 3 करोड़ 63 लाख रूपये मुहैया कराने के बावजूद मात्र दो आवास हैण्डओवर किये गये हैं, बाकी 30 आवासों के फिनिसिंग का कार्य बाकी रहना, ठेकेदार के लापरवाही का सबूत है, लिहाजा ठेकेदार के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए प्राप्त बजट का सदुपयोग कर सभी आवासों को पूरा कराकर हैण्डओवर कराया जाय। उक्त निर्देष जिलाधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल ने निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट आवासीय परिसर के अधूरे कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिषासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड को दियें। अधिषासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड ने बताया कि निर्माण से सम्बन्धित ठेकेदार लापरवाही कर रहा है, जिसकी वजह से फिनिंसिंग का काम पूरा नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि ठेकेदार के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए विभागीय मैनपावर लगाकर बाकी बचे कार्योंं को जल्द ही पूरा कराया जायेगा। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी श्री अग्रवाल के अलावा अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री सुशील यादव, अधिषासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड हीरामणि वर्मा सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें। —