सोनभद्र/दिनांक 15 अप्रैल, 2019। परिषदीय स्कूलों के बच्चों को निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकों को मुहैया कराये जाने सम्बन्धी व्यवस्थाओं को समयबद्ध तरीके से कराना सुनिश्चित किया जाय। मानक के अनुरूप सभी कार्यों को नियमानुसार करते हुए सम्बन्धित को अवगत भी कराया जाय। उक्त निर्देश जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने परिषदीय स्कूलों में निःशुल्क पाठ्य-पुस्तक उपलब्ध कराये जाने सम्बन्धी जिला स्तरीय समिति की बैठक में कहीं। जिलाधिकारी ने कहा कि परिषदीय षिक्षण सत्र शुरू हो चुका है, लिहाजा नियमानुसार समयबद्ध तरीके से निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकों को बच्चों को उपलब्ध कराया जाय। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी श्री अग्रवाल के अलावा अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिह, जिला विकास अधिकारी श्री रामबाबू त्रिपाठी, डीपीसी श्री डी0पी0 सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें। ——————————–