सोनभद्र। आज जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र सलमान ताज पाटिल द्वारा राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तीनताली में आयोजित मतदाता जागरुकता अभियान में संयुक्त रुप से प्रतिभाग किया गया।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपने सम्बोधन में वहाॅ उपस्थित लोगों को बताया कि लोक सभा चुनाव 2019 में अपने मत का सही एवं स्वत्रत रुप से प्रयोग कर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने व अपने अगल-बगल के लोगों को भी मतदान हेतु जागरुक कर मतदान देने हेतु पे्ररित किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र संयुक्त रुप से मतदाता रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। इस मौके पर एसडीएम सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक रा0गंज, यातायात प्रभारी एवं अन्य आलाधिकारीगण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
