*रामजियावन गुप्ता*
— रिहंद परियोजना में डॉ0 भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर किया गया विविध रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में अनु0 जाति/अनु0 जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति के तत्वावधान में भारतरत्न बोधिसत्व डॉ0 भीमराव की 128 वीं जयंती समारोह के अवसर पर विविध कार्यक्रमों की कड़ी में रविवार की सायं परियोजना के इंद्रधनुष प्रेक्षागृह में रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया । आयोजन का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) ए के मुखर्जी ने विशिष्ट अतिथि एवं अन्य सहअतिथियों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करने के पश्चात बाबा साहब की मूर्ति का अनावरण एवं उसपर माल्यार्पण करके किया । मुख्य अतिथि श्री मुखर्जी ने अपने संबोधन में डॉ0 भीमराव के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए लोगों से आग्रह किया कि वे बाबा साहब के बताए मार्ग पर तथा उनके द्वारा दिए गए संदेश ‘ शिक्षित बनों, संगठित रहो एवं संघर्ष करो’ के मूल मंत्र को अपनाकर अपने देश को आगे बढ़ा सकते हैं ।
इसके पूर्व कार्यक्रम के शुरुआती दौर में समिति के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं सहअतिथियों को गुलदस्ता प्रदान कर उनका स्वागत किया गया । समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कनक लाल ने अपने स्वागत संबोधन के जरिए सभी आगंतुकों का स्वागत किया । अन्य वक्ताओं में विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे व महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, वरिष्ठ प्रबंधक (ईडीसी) रविन्द्र सिंह, सीएसआर विभाग के उप महाप्रबंधक उपेंद्र मिश्रा, समिति के संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार आदि ने अपने-अपने वक्तव्य के जरिए बाबा साहब की जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनसे सीख लेने हेतु लोगों को आगाह किया , सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में लक्ष्मी नारायण एवं उनके साथियों ने बुद्ध वंदना किया । पुनः किरन बाला एवं उनकी सहेलियों ने ‘हुए दुनियाँ में वीर हजारों, भीम जैसा देखा नहीं ‘ को सुनाकर श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी । तत्पश्चात आवासीय परिसर स्थित केन्द्रीय विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ विद्यालय तथा नवोदय मिशन के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पेश कर प्रेक्षागृह में श्रोताओं को अंत तक बाँधे रखा । कार्यक्रम की कड़ी में सिद्धार्थ सिंह एवं नन्हें-मुन्हे बाल कलाकारों द्वारा किया गया समूह नृत्य की लोगों ने जमकर सराहना की ।
कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर भारती एवं धन्यवाद ज्ञापन समिति अध्यक्ष ई डी राम ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप महाप्रबंधक (प्रचालन) ए के चट्टोपाध्याय, अपर महाप्रबंधकों में ई नन्द किशोर, वेद प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी रेनू सक्सेना, सहायक समादेष्टा अग्निशमन देव चंद के साथ-साथ समिति के पदाधिकारियों में अशोक कुमार, आशा राम, कृष्णा अमर एवं विभिन्न यूनियन के प्रतिनिधिगणों के अलावा काफी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे ।