लोकसभा चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराने के लिये दुद्धी पुलिस ने कसी कमर

दुद्धी/सोनभद्र (भीम कुमार) लोकसभा चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराने के लिये दुद्धी कोतवाल अशोक सिंह ने कसी कमर।राजनैतिक दल एवं अवांछनीय तत्वो द्वारा गड़बड़ी न मचाने के लिये 150 मुकदमे 1260 लोगो को 107,116 में निरुद्ध किया गया।05 लोगों पर गुंडा एक्ट,10 लोगों पर 190 ली0,2 लोगों पर एनडीपीएस, 11 लोगों पर आबकारी एक्ट व 6लोगों पे आर्म्स एक्ट के तहत कारवाइ की गयी।

image

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 राबर्ट्सगंज सुरक्षित सीट पर चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए दुद्धी एसएचओ अशोक सिंह ने कमर कस ली है ताकि कोई भी असामाजिक तत्व चुनावों में विघ्न न डाल सके।दुद्धी एसएचओ अशोक सिंह ने अपने मातहतों से मीटिंग के दौरान अच्छे तालमेल पर जोर देते हुए कहा कि दुद्धी परिक्षेत्र लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 राबर्ट्सगंज सुरक्षित सीट पर चुनाव आने वाली शिकायतों पर कार्रवाई के लिए बनाए उड़न दस्ते, स्टेटिक सर्विलेंस आदि टीमों के कामकाज में उन्हें पूरा सहयोग दिया जाये।चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की तिथि जारी करने के बाद से राजनीतिक दलों के साथ-साथ शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिये तैयारियां शुरू कर दी।अशोक सिंह ने बताया के चुनाव के दौरान किसी भी राजनैतिक दल एवं अवांछनीय तत्वो द्वारा गड़बड़ी न मचाने के लिये 150 मुक़दमे 1260 लोगो को 107,116 में निरुद्ध किया गया। जिसमें अब तक लगभग 900 लोग पाबंद हो चुके है।05 लोगों पर गुंडा एक्ट,10 लोगों पर 190 ली0,2 लोगों पर एनडीपीएस,06 लोगों पर आबकारी एक्ट,2 लोगों पे आर्म्स एक्ट के के तहत अब तक कारवाइ की जा चुकी है।अशोक सिंह ने बताया के कुल 47 मतदान केंद्र,80 बूथ है।मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह सभी को वोट के प्रति जागरूक कर रहे हैं। गांव में जनसहभागिता गोष्ठी कर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग व आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने की भी उन्होंने अपील की।साथ ही अशोक सिंह यूपी छग बार्डर पे भी चुनाव के मद्देनजर सघन चेकिंग अभियान चला रहे है।

Translate »