सोनभद्र : सुरक्षित लोकसभा सीट रावर्टसगंज 80 से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक रूबी प्रसाद को टिकट मिलने के बाद सियासी गलियारोंमें हलचले तेज हो गयी है।आज रॉबर्ट्सगंज में एक निजी होटल मे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की प्रत्यासी व पूर्व दुद्धी विधायक रूबी प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस किया।इस दौरान रूबी प्रसाद ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद मुख्य उद्देश्य स्थानीय औद्योगिक कंपनियों में बेरोजगारो को नौकरी दिलाना, 24 घण्टे बिजली मुहैया कराना, पानी की समस्या दूर करना रहेगा।
आगे बताया कि जनपद में तीन अन्य पार्टियों के प्रत्यासी चुनाव मैदान में तीनों मिर्जापुर के छानवे विधानसभा के है कोई भी रॉबर्ट्सगंज लोकसभा का नही है सबके सब बाहरी हैं हम तो अपने जिले के ही रहने वाले है और इसके पहले समाजवादी पार्टी में पूर्व विधायक के पद पर थे।हमने हमेसा गरीबो, नवजवानों व असहायों के लिये आवाज उठाने का काम किया हैं और उठाती रहूंगी। इसी प्रकार हम चाहे कोई कार्यक्रम होता हैं तो हम हर जगह बुलाने पर जरूर जाते हैं क्योकि हमारी जनता अपनी है। वही बात चीत के दौरान कुछ जिम्मेदारी अपनी बहना चिंता पाण्डेय को चुनाव हेतु मीडिया प्रभारी बनाए जाने की घोषण करती हूं।इस दौरान रूबी प्रसाद ने कहा कि “चिंता पाण्डेय” द्वारा मीडिया के लोगो से संवाद स्थापित कर पार्टी के नीतियों और कायकर्मो कि जानकारी मुहैया कराई जाएगी।इस मौके पर सीबी सिंह महासचिव, जिलाध्यक्ष रमाशंकर पटेल, त्रिवेणी खरवार ,नीतीश चतुर्वेदी, सोनू पाण्डेय, अनुराग पाण्डेय, विशाल पाण्डेय, बृजेश तिवारी, विवेक पाण्डेय, अविनाश सिंह, व कई लोग रहे उपस्थित।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
